आगामी छठ महापर्व की तैयारी आरंभ, बिलासपुर तोरवा छठ घाट में समिति के कार्यालय का हुआ विधिवत शुभारंभ, व्यवस्थाओं में जुटे समिति के सदस्य और पदाधिकारी

प्रवीर भट्टाचार्य

प्रत्यक्ष देव सूर्य भगवान और छठी मैया के आराधना के महापर्व छठ की तैयारी आरंभ हो चुकी है। देश के सबसे बड़े छठ घाटों में से एक बिलासपुर के छठ घाट पर रविवार को समिति के कार्यालय के विधिवत शुभारंभ के साथ महापर्व की तैयारी आरंभ हो गई । बिलासपुर के तोरवा छठ घाट पर विगत 22 वर्षों से उत्तर भारतीयों द्वारा छठ पर्व मनाया जा रहा है, जिसे अब स्थानीय लोगों ने भी अंगीकार कर लिया है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ महापर्व के लिए पूजा समिति का गठन किया गया है, जिसमें सर्वसम्मति से एक बार फिर प्रवीण झा अध्यक्ष बनाये गए हैं तो वही सचिव की जिम्मेदारी अभय नारायण राय को मिली है। कोषाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार दास बनाए गए हैं । इसके अलावा भी अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया है।
महापर्व की तैयारियों को लेकर पिछले दिनों समिति ने प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात की थी, जहां से उन्हें हर वर्ष की तरह पूर्ण सहयोग का भरोसा मिला है। रविवार को कार्यालय उद्घाटन के साथ पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच, भोजपुरी समाज और सहजानंद सरस्वती समाज ने सामूहिक बैठक कर आगामी कार्ययोजना पर विचार मंथन किया। फिलहाल अरपा नदी की सफाई सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। एक तरफ नदी में जलकुंभी की सफाई होनी है तो दूसरी ओर घाट पर प्रतिमा विसर्जन से उत्पन्न अवशेष का अंबार लगा हुआ है, जिसे नगर निगम के साथ समिति साफ करने की तैयारी में जुटी है। इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था, प्रसाद वितरण आदि की जिम्मेदारी भी आवंटित की गई ।

कोरोना की वजह से 2 वर्ष तक यह पर्व अपने वास्तविक स्वरूप में नहीं मनाया जा सका था, जिसके कसर को पूरा करते हुए इस वर्ष पूर्व की भांति पूरे उल्लास और अपने विराट स्वरूप में बिलासपुर में छठ महापर्व को मनाने की तैयारी आरंभ हो चुकी है।
छठ पूजा समिति के कोषाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र दास ने बताया कि इस वर्ष 28 अक्टूबर को नहाये- खाये के साथ पर्व की शुरुआत होगी। इसी दिन तोरवा छठ घाट पर मां अरपा की महाआरती की जाएगी और दीपदान होगा। 29 अक्टूबर खरना के दिन महिलाएं व्रत रखेंगी। 30 अक्टूबर छठ माता के पूजन के साथ ही संध्या के समय व्रतधारी अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य देंगे, तो वही 31 अक्टूबर प्रातः उदय होते सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा जिसके साथ निर्जला व्रत का परायण होगा।
समिति के संरक्षक एसपी सिंह ने बताया कि बिलासपुर में पूरे आस्था के साथ इतने भव्य स्तर पर छठ महापर्व आयोजित होने से छठी मैया की कृपा से सम्पूर्ण नगर और प्रदेश का कल्याण हो रहा है।


रविवार को कार्यालय शुभारंभ के साथ आयोजित बैठक में छठ घाट की सफाई, पार्किंग व्यवस्था, रंगाई पुताई, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया, जिसमें समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!