
आकाश दत्त मिश्रा


डीजे संचालकों को संगठित करने और मुंगेली एवं बिलासपुर में डीजे को एक नई ऊंचाई देने वाले शत्रुहन साहू का निधन 7 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में हो गया था। मां शीतला डीजे साउंड के प्रमुख संचालक शत्रुहन साहू का निधन डीजे संचालकों और उनके चाहने वालों के लिए अपूरणीय क्षति है। किसी को यकीन ही नहीं हुआ था कि वे अब हमारे बीच नहीं है।
सोमवार 17 अक्टूबर को शंकर मंदिर, शंकर वार्ड मुंगेली में स्वर्गीय शत्रुहन साहू का दशगात्र एवं पगड़ी रस्म का कार्यक्रम है, जिसमें साउंड परिवार मुंगेली एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक-एक सदस्य द्वारा केवल उनके परिचितों को ही नहीं बल्कि मुंगेली जिले के राजनीतिक जगत से आने वाले सभी सदस्यों, पत्रकारो, डीजे साउंड और सामाजिक गतिविधियों में जुड़े लोगों को भी इस शोक सभा में आमंत्रित किया गया है ताकि वे शत्रुहन साहू को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सके।

