यूनुस मेमन
रैंबो पब्लिक स्कूल चाम्पा के संचालक द्वारा एक ही मान्यता से तीन स्कूलो का संचालन किया जा रहा है। इसे स्कूल शिक्षा विभाग के नियम के विरुद्ध और असंवैधानिक बताते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि चाम्पा के बहमनीडीह विकासखंड के अंतर्गत रेनबो पब्लिक स्कूल मौजूद है, जिसका यू डाइस कोड नंबर 22060400 273 है। स्कूल संचालक द्वारा चाम्पा नगर में ही तहसील चौक बसंतपुर और हनुमान धारा रोड स्थित तीन स्थानों पर एक ही नाम से रैंबो पब्लिक स्कूल का संचालन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मान्यता खंड से प्राप्त जानकारी अनुसार केवल एक ही मान्यता तहसील चौक चाम्पा स्थित रैंबो पब्लिक स्कूल को प्रदान किया गया है, शेष बसंतपुर और हनुमान धारा स्थिति स्कूल का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है। शिकायतकर्ता सुनील सिंघानिया का आरोप है कि इस पूरे गड़बड़ झाले में खंड प्रभारी लेखपाल की मौन सहमति है। इसे छात्र हित के विरुद्ध बताते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है।