महिला कल्याण समाज, इंदिरा विहार द्वारा किया गया आवश्यक सामान प्रदान


भीषण ठण्ड के मौसम को देखते हुए व स्कूली बच्चो को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से महिला कल्याण समाज, इंदिरा विहार दवारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चिचिरदा तखतपुर ब्लाक में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


इसके अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चिचिरदा तखतपुर ब्लाक में वहाँ अध्ययनरत 200 छात्र-छात्राओं को महिला कल्याण समाज एसईसीएल इंदिरा विहार की सचिव माधुरी तिवारी के नेतृत्व में सह सचिव रेहाना खान, विनिता मसीह, कविता घोष, कृति गंगाजली, आभा पाण्डे, वंदना राठौर, सुप्रभा आचार्य, लक्ष्मी राव, वसुंधरा राव, प्रभा तिवारी, सरला शर्मा, बनानी चक्रवर्ती, संध्या चतुर्वेदी, दिव्या भौमिक, मधु अग्रवाल, गीता रावत, दीपज्योति रानी, सीमा दिघ्रस्कर, रूबी हनीफी, ज्ञानती शाह, प्रीति रवि, शालू दुबे, सुभाषिनी सिन्हा, शेफाली घोष, सुनीता जायसवाल, उषा चन्द्रा ने पेन, पेंसिल, रबर, कटर, स्केल, टॉफी, बिस्किट आदि वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे जिन्हें उपस्थित समस्त सदस्याओं द्वारा कंबल प्रदान किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित बच्चों द्वारा महिला कल्याण समाज की सदस्याओं का पुष्पगुच्छ से आत्मीय स्वागत किया गया। जनसंपर्क अधिकारी एसईसीएल बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!