
आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली क्षेत्र के ग्राम झगरहट्टा के एक खेत में बोरी में बंद बालिका का शव मिला है। बच्ची की उम्र करीब 6-7 साल बताई जा रही है। माना जा रहा है कि किसी ने उसकी हत्या कर उसकी लाश को बोरी में बंद कर यहां फेंक दिया होगा। बच्ची की लाश मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मुंगेली सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश और घटनास्थल की जांच की। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि बच्ची की गला घोंटकर उसकी हत्या की गई होगी, उसके नाक और मुंह से खून निकलता पाया गया है। वही प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बच्ची के साथ बलात्कार की संभावना से इनकार किया है।

खास बात यह है कि अभी तक मृतिका की शिनाख्त नहीं हो पाई है ,जिससे माना जा रहा है कि मृतिका इस क्षेत्र की नहीं है ।पुलिस को संदेह है कि उसकी हत्या कहीं और कर उसके शव को इस इलाके में प्लास्टिक की बोरी में भरकर फेंका गया होगा। पुलिस फिलहाल आसपास के थानों में गुमशुदगी के मामले की पड़ताल कर रही है और सोशल मीडिया के जरिए भी मृतिका की शिनाख्त करने का प्रयास जारी है। पुलिस के लिए इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाना बड़ी चुनौती होगी, जिसे फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है वही पहली प्राथमिकता बच्ची की पहचान करने की भी है।