जुए के फड़ पर ए सी सी यू का छापा, चार आरोपियों से आठ मोटरसाइकिल समेत 61 हज़ार रुपये जप्त

यूनुस मेमन

वैसे तो एसीसीयू की टीम किसी और अपराध की पतासाजी के लिए गई थी लेकिन उसे कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम पौसरा में जुआ का फड़ चलने की सूचना मिली, जिसके बाद टीम के सदस्यों ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को धर दबोचा, जिनके पास से ₹61000 नगदी , ताश पत्ती और आठ मोटरसाइकिल बरामद हुई। 8 मोटरसाइकिल से जाहिर है कुछ आरोपी भागने में कामयाब हुए होंगे। इस मामले में पुलिस ने तहसीलदार गली हेमू नगर तोरवा बिलासपुर निवासी संजय सिंह , ग्राम जलसो कोनी निवासी प्रखर वर्मा ,तारबाहर निवासी अनिल महतो और ग्राम रांक सीपत निवासी मुकेश कुमार महरा को के खिलाफ कार्यवाही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!