
आलोक

बिलासपुर पुलिस लगातार चाकूबाजी की घटनाओं पर नकेल कसने का प्रयास कर रही है फिर भी आए दिन कोई न कोई चाकू के साथ वारदात को अंजाम देने की फिराक में मिल ही जाता है। तोरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 4 के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर किसी अपराध को अंजाम देने की नियत से घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, जहां चकरभाटा का रहने वाला नीरज कौशिक मिला जो इन दिनों बिलासपुर रेलवे स्टेशन के आसपास भटकते दिख रहा था। पुलिस को उसके पास से एक स्टील का बटन दार चाकू मिला, लिहाजा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर दिया है।
