पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजूर–
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए फिर से एक बार हुंकार भरती हुई नजर आ रही है। मंगलवार 18 अक्टूबर को कांकेर जिले के नरहरदेव स्कूल मैदान में अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व पिछड़ा वर्ग समाज एक बार फिर से एक जूट होकर सरकार को अपने संगठन की ताकत दिखाना चाहते हैं । विगत वर्ष भी 18 दिसंबर 2021 को सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लगभग चालीस हजार की संख्या में समाज के लोगों को एकत्रित कर कांकेर जिले के ब्लॉक मुख्यालय चारामा के राष्ट्रीय राजमार्ग में महारैली का जोरदार प्रदर्शन कर सरकार को अपने संगठन की ताकत दिखलाई थी । इस बार भी 18 अक्टूबर को होने वाली रैली व धरना प्रदर्शन में बालोद,कोंडागाँव,नारायणपुर, कांकेर सहित कई अन्य जिलों से सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है । सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की प्रमुख माँग है कि छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग समाज की 52 प्रतिशत की आबादी के अनुसार 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए जो कि सरकार की तरफ से नही मिल रहा है। मात्र 14 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देकर सरकार सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों के साथ अन्याय उनके मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों का मानना है कि उनके हित में सरकार जब तक उचित निर्णय नही लेती है तब तक इस तरह का आन्दोलन चलता रहेगा इसलिए समय रहते सरकार उनकी मांगों पर गम्भीरता से विचार कर उन्हें उनका अधिकार दिलाएँ अन्यथा आगे से आन्दोलन को और भी उग्र किया जाएगा ।