पुलिस के साथ बैठक में बनी सहमति, सभी ज्वेलरी शॉप में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

आलोक

बिलासपुर और आसपास लगातार बढ़ते अपराध और अपराधियों द्वारा चोरी के लिए अपनाए जा रहे तरीकों से निपटने के लिए बिलासपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। नए आईजी दीपांशु काबरा ने बिलासपुर पहुंचते ही सभी थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद बुधवार को सरकंडा थाना प्रभारी शनिप रात्रे द्वारा उनके थाना क्षेत्र के सर्राफा व्यापारियों के साथ विशेष बैठक की गई ।

सर्राफा एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक में उन्हें हिदायत दी गई कि वे अपने दुकान के आसपास सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाए । वहीं दुकान में सतत संदेही और संदिग्धों पर निगाह रखें। किसी तरह के संदेह के बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें ।अगर संभव हो सके तो दुकान में सुरक्षा गार्ड भी रखें। सर्राफा दुकानों में महंगे सोने चांदी हीरे के जेवरात होने से यहां बड़ी चोरी संभावित होती है । वही सराफा दुकानों में ठगी के मामले भी सामने आते हैं , इसीलिए सरकंडा पुलिस ने सबसे पहले सर्राफा व्यवसायियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के लिहाज से पहल की है ।आने वाले दिनों में लगातार अन्य अन्य क्षेत्रों के व्यापारियों के साथ इसी तरह की बैठक कर उन्हें भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे। एक तरफ जहां पुलिस गश्त से चोरी पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है वहीं अगर चोरी हो जाती है तो ऐसे में चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी बेहद मददगार साबित होती है इसीलिए सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगाने पर सरकंडा पुलिस जोर दे रही है ।सर्राफा एसोसिएशन के सदस्यों ने भी पुलिस की सलाह पर सहमति जताते हुए यथासंभव सहयोग का वादा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!