आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली जिले के लालपुर थाना की गश्ती टीम जुआ सट्टा, आबकारी के मामलों पर कार्रवाई के लिए सावंतपुर की ओर गई थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति सावंतपुर बिजली ऑफिस के पीछे ताश से जुआ खेल रहे हैं। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां उन्हें 6 जुआरी ताश खेलते मिले । यहां टीम को आरोपी धर्मेंद्र पात्रे के फड़ से 3150 रुपए और अलग से ₹500 कुल 3650 रुपए एवं एक मोबाइल मिला । दूसरे आरोपी रघुनाथ बंजारे के फड़ से 4050 रुपए और ₹300 कुल ₹4350 मिले सरोज गुप्ता के पास से ₹3800 छत्रपाल डहरिया के पास से 3400, लक्ष्मी नारायण मोहले के पास से 2350 रुपए, ज्वाला टोंडे के पास से 1500 मिले। इस तरह पुलिस को कुल 34,200 हाथ लगे। सबके मोबाइल को भी पुलिस ने जप्त किया। छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया लेकिन प्रकरण जमानती होने के कारण उन्हें जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया।

एक अन्य प्रकरण में अलग से 6 और जुआरी गिरफ्तार किए गए हैं। इस तरह से कुल 12 जुआरी पकड़े गए। पकड़े गए जुआरियो का विवरण इस प्रकार से है।

  1. मंगलु खाण्डे पिता दयालदास खाण्डे उम्र 47 वर्ष साकिन लालपुर, 2. उतरा जांगड़े पिता बिसाली जांगड़े उम्र 30 वर्ष साकिन शीतलपुर, 3. लक्ष्मीनारायण मोहले पिता रमेशर मोहले उम्र 44 वर्ष साकिन कंतेली, 4. छत्रपाल डहरिया पिता भागवत डहरिया उम्र 27 वर्ष साकिन कंतेली, 5. रमेश गेंदले पिता द्वारिका गेंदले उम्र 39 वर्ष साकिन केश्तरपुर, 6. धर्मेंद्र पात्रे पिता शिवप्रसाद पात्रे उम्र 28 वर्ष साकिन पतालकुंडी, 7. लुक दास धृतलहरे पिता स्व. रामप्रसाद धृतलहरे उम्र 58 वर्ष साकिन शीतलपुर, 8. सगुन दास जांगड़े पिता बराती लाल उम्र 41 वर्ष साकिन छाता, 9. रघुनाथ बंजारे पिता अंजोर दास उम्र 59 वर्ष साकिन पतालकुंडी, 10. मिथुन बंजारे पिता कल्लु दास बंजारे उम्र 29 वर्ष साकिन लालपुर, 11. ज्वाला टोण्डे पिता अनूपदास टोण्डे उम्र 42 वर्ष साकिन सावतपुर, 12. सरोज गुप्ता पिता रामानंद गुप्ता उम्र 46 वर्ष साकिन कशिन नगर भोपाल हाल मुकाम परसाकापा थाना लालपुर से नगदी रकम 42150 रुपये, वीवो कंपनी-3, रियलमी कंपनी-1, लावा कंपनी-1, पोको कंपनी-1, समसंग कंपनी- 2 नग मोबाइल एवं 52 पत्ती ताश के ग्राम सावतपुर बिजली आफीस के पीछे खेत मे पकड़े जिसे कार्यवाही हेतु थाना लालपुर मे दिये है

कार्यवाही में इनकी रही भूमिका

प्रधान आरक्षक 63 मनोज सिंह ठाकुर , आरक्षक 237 हेमसिंह, आरक्षक 166 राजू साहू, आरक्षक 289 परमेश्वर जांगड़े आरक्षक 230 भेषज पांडेकर सभी विशेष टीम मुंगेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!