पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजुर–
सिविल अस्पताल पखांजूर परिसर में मदर एंड चाइल्ड अस्पताल बने तीन साल बीत चुका है लेकिन इस अस्पताल के लिए शासन स्तर से कोई सेटअप नहीं आने के कारण किसी की पदस्थापना नहीं हो पाई। इसके चलते अब तक इस अस्पताल का शुभारंभ नहीं हो पाया और न ही स्थानीय लोगों को इसके लाभ मिल रही है।
अब जच्चा-बच्चा के लिए बने इस नए भवन में पुराने सिविल अस्पताल को स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है, ताकि इसका उपयोग हो सके इसके पहले भी दो बार सिविल अस्पताल को इस भवन में स्थानांतरित किया जा चुका है, लेकिन ह बार परेशानियों के चलते पुन: वापस लौटना पड़ा है।
पखांजूर सिविल अस्पताल परिसर में वर्ष 2019 में सात करोड़ की लागत से तैयार मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल भवन 3 साल से अनुपयोगी पड़ हुआ है। पखांजूर स्थित सिविल अस्पताल में प्रति माह 40 से 50 प्रसव होते हैं। सिविल अस्पताल में इसके लिए कोई विशेष सुविधा नहीं होने के कारण सामान्य प्रसव ही हो पाते हैं। इस कारण हर महीने आठ से दस महिलाओं को बाहर रेफर करना पड़ता है।
इस अस्पताल के बन जाने से परलकोट के लोगों को इस परेशानी से मुक्ति मिलती और बेहतर इलाज भी मिल जाता। पखांजूर बीएमओ डॉ. दिलीप सिन्हा ने बताया जिस लिए इन अस्पताल
को बनाया गया था, उसका कोई सेटअप नहीं आने के कारण मदर एंड चाइल्ड अस्पताल की शुरुआत नहीं हो पाई। वर्तमान में भवन के भीतर कुछ काम चल रहा है। इसके पूरा होते ही सिविल अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।