शरद पूर्णिमा पर जगराता का आयोजन, जहां नारी शक्ति का किया गया सम्मान

शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर मां शेरावलिये दुर्गात्सव समिति सीताराम मंदिर गोंडपारा, बिलासपुर के द्वारा माता का जगराता करवाया गया और जहां दो साहसी बेटियों का सम्मान भी किया गया

जागरण मे प्रसिद्ध गायिका अचला वैष्णव,और बसंत वैष्णव ने शानदार प्रस्तुति दी ।

इस दौरान मंचीय गरिमा के रूप में अतिथि के तौर पर नगर विधायक शैलेश पांडे जी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव महेश दूबे जी, एल्डरमैन दीपांशु श्रीवास्तव जी, बंटी गुप्ता जी, सिटी कोतवाली सीएसपी स्नेहिल साहू , एवम समाज सेविकाये श्रीमती पलक जायसवाल, और श्रीमती पायल लाठ जी किरण सिंह जी की उपस्थिति रही। और विशेष रूप से नारी शक्ति के रूप में दो युवतियों का सम्मान किया गया, जिन्होंने पिछले दिनों दुर्गा विसर्जन में हुई अप्रिय घटना में कुछ असामाजिक तत्वों का डटकर सामना किया था। यह जानकारी समिति के सदस्य चंचल सलूजा ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!