


विश्व की सबसे बड़ी मानव सेवा समिति लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा
अक्टूबर प्रथम सप्ताह मे 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर सेवा सप्ताह के रूप मे मनाया गया। इसी क्रम में आज प्रातः
गयानदीप स्पर्श कन्या विद्यालय (Blaind) बच्चियों को कपडे एवं खाद्य तेल प्रदान किया गया
साथ ही
शासकीय अंध मुक एवं दृष्टि बाधित स्कूल के बच्चे बच्चियों को नए कपडे बांटे गए।
बच्चो को खुशियाँ प्रदान हो
शाम को लाइब्रेरी मे पुस्तक प्रदान कर सेवा सप्ताह का समापन होगा।
इस सेवा मे अध्यक्ष लायन परमजीत सिंह सलूजा कार्यक्रम संचालक मनजीत सिंह अरोरा. सी ए रौनक अग्रवाल अजीत सिंह टुटेजा हरदीप सिंह छाबड़ा अजय अग्रवाल गुरमीत गंभीर विमल केडिया दौलत खत्री राकेश सखुजा शिव अग्रवाल विमल केडिया रमेश अग्रवाल डॉ अरुण शुक्ला एन के भंडारी सेवा मे उपस्थित थे.

