
आलोक मित्तल

गुटखा देने के बाद जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो पैसे के बदले उसे बदमाशों ने गोली मार दी। अपराधी किस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि वे अब मामूली बात पर भी किसी की जान लेने से गुरेज नहीं कर रहे ।पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी में मंतूराम अजय घर में ही किराना दुकान चलाते हैं । साथ में उनकी पत्नी सरोजिनी बाई , बेटा अनीश अजय और बेटी नेहा रहती है। रोज की तरह रविवार रात को भी 8:00 बजे दुकान बंद कर मंगतू राम घर पर थे। तभी उनके घर पहुंचे भूपेंद्रन पोर्ते और नंद किशोर साहू ने गुटखा और सिगरेट की मांग की। जिस पर मंगतू राम का बेटा 17 वर्षीय अनीश अजय ने दुकान खोलकर उन्हें गुटखा दिया, लेकिन जब वे बिना पैसे दिए ही जाने लगे तो अनीश ने उनसे पैसों की मांग की, जिससे दोनों युवक भड़क गए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
आवाज सुनकर मंतूराम और उनकी पत्नी सरोजिनी बाहर आए और उन्होंने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन भूपेंद्र और नंदकिशोर ने वहीं मौजूद ईद उठाकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।ईंट के हमले से वे घायल हो गए। इसी बीच दोनों आरोपियों ने अपने पास रखी पिस्तौल निकाल ली और दुकान संचालक के पुत्र 17 वर्षीय अनीश अजय को गोली मार दी। जिसके बाद वे भाग खड़े हुए। घबराए परिजन घायल को लेकर मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे , जहां डॉक्टरों ने अनीश को मृत घोषित कर दिया ।वही परिवार के अन्य सदस्यों का इलाज जारी है ।गुटका जैसे मामूली चीज की रकम न देने के लिए गोली चला कर किसी की जान लेने की घटना से सब हैरान है। मामले में पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
