विधायक अनूप नाग ने अंतागढ़ नगर पंचायत को दी विकास की बड़ी सौगात,

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–

विधायक नाग ने फुटपाथ निर्माण सहित 71 लाख 13 हजार रुपयों की लागत से दर्जनों विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

विधायक बोले सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार की योजनाएं किसानों एवं गरीबों के लिए वरदान साबित हुए

अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने आज नगर पंचायत अंतागढ़ में लाखो रुपयों के विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया । उन्होंने 20 लाख 69 हजार रूपए से गोल्डन चौक अंतागढ़ में निर्मित होने वाले फुटपाथ निर्माण कार्य सहित दर्जनों विकास कार्यों का भूमिपूजन कर अंतागढ़ के क्षेत्रवासियो को बधाई दी ।

विधायक ने कहा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी विकास कार्य योजना एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की आदर्श सोच के अंतर्गत इन सभी विकास कार्यों का निर्माण किया जाएगा। विधायक नाग ने 3.65 लाख रूपए से वार्ड क्रमांक 8 राष्ट्रीय राजामार्ग क्र. 05 से चैतु घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, 2.50 लाख रुपए से वार्ड क्रमांक 01 में मेन रोड से आशा देवी घर तक आर. सी. सी. नाली निर्माण कार्य, 2 लाख रुपए से वार्ड क्रमांक 02 में खड़काडाण्ट में सी.सी. सड़क से चबुतरा तक सी.सी. सड़क निर्माण सह आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, 2.67 लाख रुपए से वार्ड क्रमांक 03 में रंगमंच से विवेक शर्मा की दुकान तक सी.सी. सड़क मरम्मत कार्य, 1.88 लाख रुपए से वार्ड क्रमांक 04 में अशोक मण्डल के घर से सुरेश मण्डल के घर तक आर.सी.सी. नाली में लेवलिंग कार्य एवं ढक्कन निर्माण कार्य, 2.67 लाख रुपए से वार्ड क्रमांक 05 में बृजलाल मरकाम घर से रघू पोटाई घर तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, 2.76 लाख रुपए से वार्ड क्रमांक 06 में दिशा पब्लिक स्कुल से नाला तक टॉप कोट कार्य, 1.93 लाख रुपए से वार्ड क्रमांक 07 में दीप सोलंकी के घर के पास सीमेंट कांकीट मरम्मत कार्य, 1.91 लाख रुपए से वार्ड क्रमांक 08 में शांतनु मानकार के घर के पास सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, 5.93 लाख रुपए से वार्ड क्रमांक 09 में सुनिता उइके के घर से पंडित निषाद के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, 2.40 लाख रुपए से वार्ड क्रमांक 10 में दिनेश कुलदीप के घर से विभा श्रीवास के घर तक सी.सी सड़क निर्माण कार्य, 1.57 लाख रुपए से वार्ड क्रमांक 11 में मेन रोड से सोहन महाराज के घर तक सड़क मरम्मत कार्य, 5.32 लाख रुपए से वार्ड क्रमांक 12 मे शिव मंदिर से देवनी डोकरी मंदिर सी.सी. सड़क टॉप कोट एवं आर.सी.सी. ठक्कन निर्माण कार्य, 4.73 लाख रुपए से वार्ड क्रमांक 13 में गार्डन के सामने सी.सी. सड़क निर्माण, 3.76 लाख रुपए से वार्ड क्रमांक 14 में मनोहर नेताम घर से पटवारी बाउंड्रीवाल तक सड़क मरम्मत कार्य, 4.76 लाख रुपए से वार्ड क्रमांक 15 में सुमित्रा पोटाई के घर से बीनुराम परचापी के घर तक आ.सी.सी. नाली निर्माण कार्य सहित कुल 71 लाख 13 हजार रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न किया ।

विधायक अनूप नाग ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गांवों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के निवासियों के लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित करके अभी तक अपने साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। शहरों में रहने वाले गरीबों और किसान परिवारों के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं । विधायक नाग ने भूमिपूजन करने के बाद अन्य सभी अतिथियों के साथ विकास कार्यों का अवलोकन भी किया।

विधायक नाग ने कहा कि नगरी निकायों में सड़क, पेयजल, बिजली, नाली, साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराने प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

गुणवत्ता पूर्ण कार्यों के लिए नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि दे :- ध्यान विधायक नाग

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने किसानों को कर्जा से उबारकर नया जीवन दिया है। कर्जा माफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन मजदूर कृषि न्याय योजना जैसे निर्णय किसान परिवारों के लिए वरदान साबित हुए हैं। उन्होंने कहा नगरीय निकाय में आम जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने विकास कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं। नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो। विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से ग्रामीण अंचल सहित नगरीय क्षेत्र में विकास कार्य कराने पूरा सहयोग मिल रहा है।

ये रहे मौजूद

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग, अमल नरवास, अंकालु राम पवार, हंसराज देहारी, दुर्गेश ठाकुर, घनश्याम यादव, राकेश गुप्ता, बीरेंद्र पटेल, रफीक खान, बोदेश्वर पटेल, शांतनु, पुनीत पटेल, अमित निषाद, यदुनाथ देहारी, सोनू साहू, घनश्याम रामटेके, बिसाहू पटेल, सीएमओ नगर पंचायत समेत नगर के नागरिक जन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!