
पाखंजुर
कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के बांदे लेम्प्स के धान खरीदी केंद्र PV92 में पिछले10 दिनों से नही हो रही है खरीदी ।
किसानों को कहना है कि जब तक लिमिट थी तब तक ठीक से चल रही थी खरीदी, लिमिट हटते ही कोचियों कि धान खरीदी हुआ ज्यादा किसानों की नही ।अब बहाना बना रहे हैं बारदाना की।जिम्मेदारी किसका??? किसान परेशान होकर आज बांदे तहसील कार्यालय में आकर कर रहे हैं हंगामा।अगर धान खरीदी नही हुई तो करेंगे आत्म हत्या।
