
शशि मिश्रा
बिलासपुर। तेज गति से चल रही कार की टक्कर से ग्रामीण की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह ठाकुर ने बताया, ग्राम बरर निवासी केवल सिंह पेंढ़ो 50 साल मंगलवार को घर के पास टहल रहे थे। इसी दौरान अज्ञात तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उन्हें टक्कर मारकर भाग गया। हादसे में केवल सिंह की मौत हो गई है। पुलिस कार के पतासाजी में जुट गई है।
