

भ्रम संशय और अटकलों के दौर को समाप्त करते हुए बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक नगर निगम के सभापति शेख नजर उद्दीन प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय सहित नगर निगम के आयुक्त अजय त्रिपाठी जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल जी की उपस्थिति में पुलिस ग्राउंड बिलासपुर पहुंच कर रावण दहन के कार्यक्रम हेतु स्थल का जायजा लिया

रावण बनाने से लेकर सारी व्यवस्थाओं करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया रामशरण यादव ने कहा भूपेश बघेल सरकार संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है कोई भी परंपरा बंद नहीं होगी

रावण दहन की परंपरा को बरकरार रखा जाएगा: रामशरण
० पर्यटन मंडल के अध्यक्ष व महापौर ने कांग्रेस नेताओं और निगम अफसरों के साथ पुलिस ग्रांउड का किया निरीक्षण
बिलासपुर। पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव व महापौर रामशरण यादव ने रविवार सुबह कांग्रेस नेताओं और निगम अफसरों के साथ पुलिस ग्राउंड में दशहरा उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निगम अफसरों को जल्द ही रावण का पुतला बनवाने के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
करीब 40 साल से पुलिस ग्राउंड में दशहरा उत्सव मनाने की परंपरा चली आ रही है। कोरोना काल के कारण दो साल उत्सव स्थगित रखा गया। पिछले कुछ दिनों से शहर में यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि इस साल भी पुलिस ग्राउंड में दशहरा उत्सव नहीं मनाया जाएगा। इससे जनभावनाओं को ठेस पहुंच रही थी। जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए महापौर श्री यादव ने नगर निगम को दशहरा उत्सव की तैयारी करने के निर्देश दिए थ्ो। उन्होंने पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी के साथ रविवार सुबह पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण किया। पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने मैदान की साफ-सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाएं दशहरा से पहले करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने मौके पर मौजूद निगम के इंजीनियरों को तत्काल तीव्र गति से तैयारी पूरी करने कहा। मेयर श्री यादव का कहना है कि शहर में जो भी परंपराएं चली आ रही हैं, उसे खत्म नहीं होने दिया जाएगा। किसी भी परंपरा को निर्वहन करने में आर्थिक समस्या बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ग्राउंड में 4० साल से दशहरा उत्सव मनाने की जो परंपरा चली आ रही है, उसे बरकरार रखा जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय, पार्षद रामपकाश साहू, सीमा घृतेश, प्रियंका यादव, स्वर्णा शुक्ला, शाहिद कुरैशी, प्रभारी ईई अनुपम तिवारी, गोपाल ठाकुर, सुरेश शर्मा, सब इंजीनियर भीमेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रावण दहन के कार्यक्रम नगर निगम की ओर से पुलिस लाइन में होगा । कोरोना काल के कारण लगातार 2 वर्ष तक रावण दहन का कार्यक्रम नहीं हुआ इसलिए इस वर्ष लोगों को संशय था उस संशय को आज समाप्त कर दिया गया है दशहरे के दिन बुराई एवं अहंकार के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया जाएगा ।इस अवसर पर पार्षद स्वर्णा शुक्ल सिमा घ्रतेश बजरंग बंजारे रामप्रकाश साहू आदि उपस्थित थे ।

