
शशि मिश्रा

बिलासपुर।
बिलासपुर के मोपका कुटीपारा क्षेत्र में स्थित बिजली विभाग के सब स्टेशन में मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे मेंटेनेंस कार्य के दौरान अचानक भीषण आग लग गई। प्रारंभिक तौर पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाने के लिए तीन से अधिक दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
आग की लपटें काफी ऊंचाई तक उठती दिखाई दीं, जबकि घना धुआं दूर-दूर तक नजर आया। आगजनी की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी, पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर जमा हो गए, जिन्हें नियंत्रित करते हुए पुलिस और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे।

आग लगने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आग से सब स्टेशन के उपकरणों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। अनुमान है कि इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
फिलहाल दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। आग पूरी तरह बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की

480 मेगावाट क्षमता वाला यह बिजली का सब स्टेशन करीब 25 साल पुराना है । यहां से करीब 320 मेगावाट बिजली शहर के आधे हिस्से को सप्लाई की जाती है। इस सब स्टेशन में आग लगने की वजह से बिलासपुर के करीब आधे शहर में ब्लैकआउट की स्थिति बन गई है। इस अग्निकांड के बाद सरकंडा चांटीडीह के साथ ही सीपत, खमरिया समेत 10 से 12 सब स्टेशनों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है।
