
आकाश दत्त मिश्रा

सिटी कोतवाली पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। ग्राम मंडमरा थाना पांडातराई जिला कबीरधाम निवासी खगेश्वर साहू सिम्स में इंटरशिप फार्मासिस्ट ट्रेनिंग कर रहा है। पिछले माह की 6 तारीख को वह अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स से सिम्स अस्पताल पहुंचा था, जहां सुबह 10:00 बजे पार्किंग में मोटरसाइकिल खड़ी कर वह अस्पताल के अंदर चला गया। काम निपटने के बाद जब वह दोपहर करीब 2:30 बजे वापस लौटा तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल गायब है। मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत उसने कोतवाली थाने में की थी।
पुलिस मोटरसाइकिल चोरों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसे मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति शनिचरी बाजार के पास मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। संदेह होने पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पहले तो दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन फिर पुलिस की कड़ाई के आगे दोनों टूट गए और बताया कि उन्होंने सिम्स अस्पताल के मोटर साइकिल स्टैंड से मोटरसाइकिल चोरी किया था। पुलिस ने चोरी गयी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 09 जेबी 5741 को बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। आरोपी ग्राम सेमरा रतनपुर के रहने वाले हैं।