विगत कुछ वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष पर शहर में ऐतिहासिक शोभायात्रा निकालकर हिंदू एकता के दर्शन कराने की तैयारी जोरों पर है । आगामी उत्सव की तैयारी में रविवार को हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के तत्वधान में आगामी नववर्ष विक्रम संवत २०८० अंग्रेजी तारीख 22 मार्च 2023 के संदर्भ में एक विशाल महा बैठक ज्ञानम पैलेस में संपन्न हुई।
आज की बैठक में नगर के प्रबुद्ध जन , विभिन् राजनीतिक दल से जुड़े हुए व्यक्ति, नारी शक्ति एवं मातृशक्ति एवं उत्साह से भरे युवक-युवती सम्मिलित हुए। सभी ने संकल्प किया कि आगामी नव वर्ष के प्रचार प्रसार के लिए बचे हुए शेष दिनों में घर-घर जाकर सभी से निवेदन करेंगे कि नववर्ष में निकलने वाली शोभायात्रा में सम्मिलित हो एवं प्रातः कालीन अपने घर में एक भगवा ध्वज अवश्य फहराए एवं संध्याकालीन अपने घर के द्वार पर पांच दीपक अवश्य रूप से प्रजवलित करें। हिंदू नव वर्ष पर बिलासपुर के अलग-अलग हिस्सों से निकल कर टोलिया समूह का रूप लेंगे।
इसके बाद जीवंत झांकी, गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा शहर का भ्रमण करेगी। भगवा ध्वज हाथों में लिए भगवा वस्त्रों में नर नारी बच्चे सभी शामिल होंगे। घरों में भी चैत्र प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष को उत्सव पूर्वक मनाने का आह्वान किया गया है। विशेष बात यह है कि नवजागरण के इस दौर में इस उत्सव को लेकर युवा वर्ग में उत्साह आसमान पर है, जो इस उत्सव को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। रविवार की बैठक में भी बड़ी संख्या में अलग-अलग संगठनों से जुड़े सनातनी मौजूद रहे।