युवा कांग्रेस चुनाव की चार पाँच महीनों से चल रही कयास आअज खत्म हुई। भारी संख्या में भूपेश बघेल खेमे के युवा नेता जीत कर आये। जहां एक ओर आकाश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष बन का भारी अन्तरो से जीत का इतिहास रचा, वही बिलासपुर में जिला और विधानसभा बार प्रत्याशियो ने जीत दर्ज की,जिसमे बेलतरा के पूर्व युंका उपाध्यक्ष और पेशे से इंजीनियर आशिक जावेद 599 वोटो के भारी अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया।
ऐसा माना जाता है,आशिक जावेद जो के एक सामान्य घर से आते जिनका कोई परिवार में कोई भी राजनीतिक पृष्ठभूमि नही, उन्हें बेलतरा केसाथ साथ पूरे जिले के युवाओं ने स्वीकार कर अल्पसंख्यक सीट के लिए एकतरफा वोट देकर उनकी जीत सुनिश्चित कर दी।
सरल सुलझे हुए स्वभाव के कारण शहरी और ग्रामीण युवाओ में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती।
इस जीत के साथ उन्होंने सभी युवाओं और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वालो को धन्यवाद कहा।