लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी मानव सेवा समिति है
अक्टूबर प्रथम सप्ताह मे सेवा सप्ताह के रूप मे मनाया जाता है
आज क्लब द्वारा द्वितीयदिन 7 सेवा गतिविधि की गयी
आज कुस्त रोग दिवस के उपलक्ष मे कुस्ट रोगी बस्ती मरी माँ मंदिर के बाजु मे 20 लोगो का सम्मान एवम भोजन फल मीठा दिया गया /
सर्व प्रथम जिला हॉस्पिटल पुराना बस स्टैंड नगर निगम के सहयोग से सफाई. सफाई की सामग्री फिनाइल वाइपर. जाला निकलने के लिए. झाड़ू सेनेटाइज़र साबुन इत्यादि सामग्री.डॉक्टर यश अग्रवाल जी भेट किया साथ ही मरीजों को फ़ल वितरण किया गया.
2अक्टूबर गाँधी चौक राष्ट्पिता महात्मा गाँधी जी एवम माननीय लाल बहादुर शास्त्री पूर्व प्रधान मंत्री की के जन्मदिन दिन मे माल्यार्पण द्वारा स्वागत
बच्चो को नास्ता +रास्ते मे बैठे जरुरत मंदो को भोजन प्रदान किया
इस सेवा मे अध्यक्ष लायन परमजीत सिंह सलूजा कार्यक्रम संचालक मनजीत सिंह अरोरा.अनिल सलूजा अरविन्द दीक्षित अजीत सिंह टुटेजा हरदीप सिंह छाबड़ा गुरमीत गंभीर सी ए गोविन्द माधव गुप्ता विमल केडिया सुभाष अग्रवाल दौलत खत्री राकेश सखुजा शिव अग्रवाल विमल केडिया रमेश अग्रवाल डॉ अरुण शुक्ला रामु स्वर्णकार सेवा मे उपस्थित थे.