एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे मंत्री गृह एवं लोकनिर्माण ताम्रध्वज साहू जी रात्रि विश्राम के पश्चात् आज सुबह 10.30 बजे चंदरपुर मां चन्द्रहासिनी के दर्शन हेतु रवाना हो गये, चंदरपुर से रवाना होने से पहले कांग्रेस नेताओं से बिलासपुर जिले की संगठन की स्थिति, विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। महापौर बिलासपुर रामशरण यादव ने आज बिलासपुर में उनका स्वागत किया और नगर निगम के विकास कार्यों से अवगत कराया तथा निगम के कार्यों के लिए उनका सहयोग भी मांगा, इस अवसर पर पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू, पार्षद पुष्पेन्द्र साहू, सूरज मरकाम के साथ साहू समाज के संजय साहू, मनीष साहू, मुकेश साहू, पप्पू साहू, बृजेश साहू, डॉ. के.के.साव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।