एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे मंत्री गृह एवं लोकनिर्माण ताम्रध्वज साहू जी परिवार सहित रात्रि विश्राम बिलासपुर के न्यू सर्किट हाउस मुंगेलीनाका चौक में किया। सुबह चंदरपुर रवाना होने के लिए उन्होंने सर्किट हाउस की व्यवस्था संभाल रहे खानसामा से लेकर सभी कर्मचारियों को बुलाया, खाने की तारिफ की, काम की तारिफ की और एक-एक करके सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया, कर्मचारियों के आग्रह पर उन्होंने ग्रूप फोटोग्राफी कराया। इस अवसर पर पी.डब्ल्यू.डी. अधिकारी, कर्मचारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कर्मचारियों ने ताम्रध्वज साहू एवं उनके पूरे परिवार के सहृदयता की तारिफ की।