बिलासपुर-शहर के मुख्य मार्गों की सफाई में कोताही बरतने पर सफाई कंपनी लायंस सर्विस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। तीन दिनों के भीतर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। शहर के सड़कों की साफ-सफाई का ठेका नगर निगम द्वारा लायंस सर्विस लिमिटेड को दिया गया है। जो मैकेनाइज्ड और मैन्युअल तरीके से दिन और रात दोनों प्रहर में सड़कों की सफाई का कार्य करती है। निरीक्षण के दौरान पाया गया की कंपनी द्वारा सफाई कार्य में लापरवाही बरतते हुए मार्ग के शोल्डर फूटपाथ में निर्धारित मानकों के अनुरूप सफाई नहीं किया जा रहा है साथ ही विभिन्न मार्गों के सफाई हेतु चार सौ श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज होने के बाद भी निर्धारित मार्गों में सफाई अधूरा रहता है। इसके अलावा निर्धारित अवधि 6 से 2 तक कार्य भी नहीं किया जा रहा है। इस बात की शिकायत नागरिकों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने भी की थी। कार्य में लापरवाही बरतने पर निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने लायंस सर्विस लिमिटेड को कारण बताने का नोटिस जारी किया है की क्यों ना कंपनी के खिलाफ के अनुबंध समाप्ति की कार्रवाई की जाए। तीन दिनों में जवाब मांगा है। तीन दिनों के भीतर जवाब नहीं मिलने पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
निगम द्वारा दिए गए नोटिस में यह भी कहा गया है की कंपनी द्वारा नियुक्त कर्मचारी कभी भी हड़ताल कर शहर की सफाई व्यवस्था को प्रभावित करते है। पिछले छः माह इस प्रकार की कई घटनाएं घटित हुई,जिसके नियंत्रण के लिए कंपनी द्वारा किसी भी सक्षम अधिकारी की नियुक्ति भी नहीं की गई। इससे नगर निगम की छवि भी धूमिल हुई है. अपर्याप्त सफाई व्यवस्था और लापरवाही बरतने पर निगम एवं लायंस सर्विस लिमिटेड के मध्य अनुबंध को क्यों नहीं समाप्त करना चाहिए इसका कारण बताने नोटिस जारी किया गया है।