संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती के पावन अवसर पर बिलासपुर कर्बला रोड स्थित यश पैलेस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में पहुंचे रक्तदाताओं ने थैलेसीमिया, सिकल सेल और ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए स्वेच्छिक रक्तदान किया।
गुरु बाबा घासीदास जयंती के पावन अवसर पर विभिन्न आयोजन हुए। इसी क्रम में सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी ने हंस वाहिनी ब्लड सेंटर बिलासपुर के सहयोग से कर्बला रोड स्थित यश पैलेस में विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यहां पहुंचे लोगों का निशुल्क रक्त वर्ग परीक्षा, मधुमेह जांच, ब्लड प्रेशर जांच भी किया गया। इस रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिसे थैलेसीमिया, सिकल सेल और ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए उपयोग किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला सम्मिलित हुए, जिन्होंने मां सरस्वती की वंदना के साथ आयोजन का शुभारंभ किया।
विधायक सुशांत शुक्ला ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र के साथ हेलमेट और नेक बैंड का उपहार दिया। विधायक ने कहा कि रक्तदान किसी के लिए जीवनदान है। जो लोग स्व प्रेरणा से किसी अनजान का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करते हैं, ऐसे सभी पूजनीय है, तो वहीं उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा रक्तदान के साथ हेलमेट उपहार देकर यातायात सुरक्षा का भी संदेश दिया जा रहा है। सुशांत शुक्ला ने कहा कि एक यूनिट खून से प्लेटलेट और प्लाज्मा अलग कर तीन लोगों को जीवन दान दिया जा सकता है।
आयोजन में अतिथि के रूप में शामिल यातायात विभाग बिलासपुर के एसआई उमाशंकर पांडे ने भयावह आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में मौत उन दो पहिया वाहन चालकों की होती है, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना होता है, इसलिए रक्तदान शिविर के साथ हेलमेट का दिया जाना ट्रैफिक सुरक्षा की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर महिला पुरुष सभी ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। शिविर में ऐसे रक्तदाता भी शामिल हुए जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया और उन्होंने कहा कि इसे लेकर जो भी भ्रम है, वह केवल मिथक है। रक्तदान से किसी तरह की परेशानी नहीं होती, बल्कि सुखद अनुभूति होती है।
सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी के प्रथम स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक रक्तदाताओं ने पहुंचकर रक्तदान किया ।
आपको जानकारी दे दे कि रक्तदान से केवल उन मरीजों को ही लाभ नहीं होता जिन्हें रक्त चढ़ाया जा रहा है बल्कि रक्तदाता को भी कई लाभ मिलते हैं। रक्तदान से दिल का दौरा पड़ने की संभावना 88 प्रतिशत कम हो जाती है। इससे हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा भी 33% कम हो जाता है। रक्तदान करने से त्वचा संबंधी बीमारियों में फायदा मिलता है। आयरन का स्तर संतुलित होता है। कैंसर का खतरा कम होता है और रक्त प्रवाह बेहतर होता है, इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को 3 महीने के अंतराल से नियमित रक्तदान करना चाहिए, जिसके लिए समिति के सदस्यों ने आगंतुकों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर अजित सिंह भोगल, लायन मनजीत सिंह अरोड़ा, लायन असित पाल सिंह जुनेजा , स्मृति जैन, बिंदु सिंह कछवाहा, शैलू गोरख, बबलू पमनानी, अमरदीप सिंह बोलर,चंदना गोस्वामी और सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी से शशि नारायण मिश्रा, सतीश सिंह, राम गोस्वामी , सागर सिंह , सौरभ चक्रवर्ती , देवेश बंसल, शारदा मिश्रा, रीना चक्रवर्ती, सपना यादव, सीता यादव , सावित्री बंसल, बिंदु, मौसमी चक्रवर्ती, गीत सिंह , श्रद्धा, सरिता सिंह, मीनाक्षी यादव,साक्षी ठाकुर आदि उपस्थित रहे।