
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-15.9.22

पखांजूर–
महिला स्व – सहायता समूहों को आजीविका संवर्धन गतिविधि कार्य की गुणवत्ता व आय में वृद्धि के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत 25 एक्टिव मेंबरों को मास्टर ट्रेनर का 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर में दिया जा रहा है । प्रशिक्षण में महिलाओं को साबुन , सर्फ , फिनाइल , हैंडवैश , मोमबत्ती , अगरबत्ती , नील , बर्तन बार , हार्पिक एवं रिटेलर सेलर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है । ट्रेनिंग पश्चात ब्लॉक मुख्यालय कोयलीबेड़ा के क्लस्टर में अन्य स्व – सहायता समूह की महिलाओं आजीविका गतिविधियों के ट्रेनिंग देकर आजीविका के अन्य अवसरों से लाभान्वित कर उनकी आय में वृद्धि करते हुए सशक्त बनाएंगे । जनपद पंचायत सीईओ आशीष डे ने बताया क्षेत्र में बड़ी संख्या में समूह है , लेकिन प्रशिक्षित न होने के चलते वह गुणवत्ता युक्त सामग्री गुणवत्ता निर्माण नहीं कर पाती । इस प्रशिक्षण से समूहों में सामग्री निर्माण की गुणवत्ता पर सुधार आएगा।प्रशिक्षण प्राप्त समूह को सामग्री निर्माण के लिए आर्थिक सहायता तथा उनके विक्रय के लिए बाजार आदि उपलब्ध कराने में जनपद पंचायत द्वारा मदद की जायेगी।
