

कोटा मैं रोड भैंसाझार चौक के पास सड़क किनारे लगे 18 नग क्रॉस मेटल बैरियर को किसी ने चुरा लिया था, जिनकी कीमत 2 लाख 83 हज़ार 500 रु है। रतनपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले को जांच में लेकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो सूचना मिली कि कुछ लोग मालवाहक ऑटो में भरकर कुछ संदिग्ध सामग्री ले जा रहे हैं । ऑटो पिपर तराई के मनहरण कुर्रे का है। पुलिस ने मनहरण कुर्रे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने दोस्त शेखर कुर्रे और एक नाबालिक साथी के साथ मिलकर चोरी की बात स्वीकार कर ली। चोरों के पास से 18 नग क्रॉस मेटल बैरियर, लोहे के नट बोल्ट और परिवहन के लिए प्रयुक्त मालवाहक ऑटो को जप्त कर लिया गया है।

जिला पुलिस लगातार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की जांच कर रही है। इसी क्रम में कोनी पुलिस को मारुति सिलेरियो में 7.5 लाख रुपए नगद मिले। वाहन चालक कोई उचित जवाब नहीं दे पाया इसलिए पुलिस ने पैसे जप्त कर लिए।

सरकंडा पुलिस ने भी रतनपुर की ओर से पुष्पराज बस में तीन बोरियों में भरकर लाई जा रही करीब 200 नग साड़ी जप्त किया है। पुलिस ने यह चेकिंग अभियान महामाया चौक के पास चलाया। पुष्पराज बस सर्विस की बस क्रमांक सीजी 10 AW 0772 को चेक करने पर तीन बोरी गट्ठा लावारिस हालत में मिला। बस चालक और कंडक्टर ने माल से पल्ला झाड़ लिया, इसके बाद पुलिस ने साड़ियां जप्त कर ली।
