अवैध मुरूम खदान के गड्ढे से बने तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूब कर हुई मौत

बिलासपुर में अवैध मुरुम खदान मौत का कुआं साबित हो रहे हैं। एक बार फिर ऐसे ही अवैध रूप से मुरुम खोदने के लिए की गई खुदाई से बने तालाब में डूब कर दो बच्चों की मौत हो गई। राजकिशोर नगर के अटल आवास में रहने वाले रवि वाचेकर का 13 वर्षीय पुत्र अभिषेक वाचेकर रविवार को अपने रिश्तेदार के घर श्यामनगर लिंगियाडीह गया था। जहां से वह दिलीप अहिरवार के बेटे 12 वर्षीय ईशान के साथ घूमने के लिए निकल गया। घूमते घूमते दोनों बच्चे बहतराई बिजौर रोड पहुंच गए। इस दौरान दोनों बच्चे मुरूम खदान के गड्ढे से बने तालाब में नहाने के लिए उतर गए , लेकिन तालाब की गहराई ज्यादा होने के कारण दोनों डूब गए। इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। हाल ही में अरपा नदी में भी रेत के अवैध खुदाई से बने गड्ढे में डूब कर तीन बच्चियों की मौत हो गई थी ।
आसपास के लोगों ने गड्ढे में दोनों बच्चों को डूबते देखा तो 108 को सूचना दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला। उन्हें सिम्स ले जाया गया, जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अभिषेक की मां बबीता वाचेकर आंगनबाड़ी सहायिका है। अभिषेक श्याम नगर लिंगियाडीह मिडिल स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। वही निशांत अमरिया चौक के विद्या निकेतन स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था।
बिलासपुर में अरपा नदी के साथ सरकंडा के अशोक नगर , खमतराई, बहतराई, मोपका, चिल्हाटी , सकरी गनियारी, कोनी , तुर्काडीह, घुटकू जैसे कई इलाकों में अवैध रूप से मुरुम और मिट्टी निकालने के कारण बन गए गड्ढों में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है, लेकिन इसे लेकर कोई प्रशासनिक कार्यवाही नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!