घर में बिना सूचित किये दो नाबालिग लड़कियां चली गई थी मंदिर दर्शन करने रायगढ़, पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला

मुस्कान अभियान के तहत कोटा पुलिस ने एक बार फिर दो नाबालिग गुम लड़कियों को रायगढ़ से बरामद किया जिन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। खास बात यह है कि गायब होने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दोनों नाबालिक लड़कियों को ढूंढ निकाला। कोटा थाना क्षेत्र के बांकी घाट में रहने वाली सीताबाई बिंझवार और धर्मपुर में रहने वाली राधिका बिंझवार की नाबालिग बेटियां 9 जनवरी को 11:00 बजे घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई। एक लड़की की उम्र करीब साढे 13 साल और दूसरे की 16 साल की थी। दोनों की गुमसुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों गायब लड़कियां रायगढ़ में है ।तत्काल पुलिस की एक टीम रायगढ़ पहुंची, जहां दोनों को ढूंढ निकाला गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों ही नाबालिक लड़कियां मंदिर देखने और दर्शन के लिए घर से किसी को बिना बताए चली आयी थी। दोनों को समझाइश देकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

इधर पचपेड़ी पुलिस ने एक बार फिर निजात अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप के सामने जोन्धरा में रहने वाले केदारनाथ कुमार के पास से 9.180 लीटर देसी प्लेन शराब जप्त किया है, जिसकी कीमत 4800 रुपए है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जोंधरा में बस स्टैंड पेट्रोल पंप के पास केदारनाथ कुम्हार देसी प्लेन शराब अवैध रूप से बेच रहा है ।पुलिस ने उसे रियासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से यह शराब बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

इधर कोनी पुलिस ने भी तीन मामलों में तीन आरोपियों के कब्जे से कच्ची महुआ शराब जप्त किया है। कोनी पुलिस की टीम ने ग्राम जलसों में रेड की, जहां माधव सूर्यवंशी के कब्जे से 25 लीटर, लक्ष्मी सूर्यवंशी के पास से 30 लीटर और अजय वर्मा के पास से 28 लीटर अवैध कच्चा महुआ शराब बरामद हुआ। इस अवैध शराब की कीमत 24,900 है। ग्राम जलसों कोनी में रहने वाले अजय वर्मा, लक्ष्मी नारायण सूर्यवंशी और माधव प्रसाद सूर्यवंशी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

सिविल लाइन पुलिस ने भी दो आरोपियों के पास से 5.580 लीटर शराब जप्त किया है। जप्त शराब की कीमत 4650 है। आरोपियों के पास से पुलिस ने अलग से 850 रुपए बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने मिलन चौक कुदुदंड निवासी रोहित सैनी और दीपांशु ठाकुर को गिरफ्तार किया है। निजात अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुदुदंड में सुलभ शौचालय के सामने 2 लोग एक पीले रंग के झोला में अंग्रेजी शराब रखकर अवैध रूप से बेच रहे हैं। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची जहां बताए गए हुलिए के अनुसार दो व्यक्ति नजर आए जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया । उनके पास मौजूद पीले रंग के झोले में 31 नग सील बंद अंग्रेजी शराब मिले। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
00:16