
यूनुस मेमन

रतनपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में रहने वाले निरंजन सिंह क्षत्रिय और उनके छोटे भाई राजेश छत्रिय पर जमीन विवाद के चलते 16 जुलाई की दोपहर अरविंद जायसवाल, रविंद्र जायसवाल और दीपक जायसवाल ने गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की नियत से लाठी ,डंडा से हमला किया था इस हमले में दोनों भाई बुरी तरह जख्मी हो गए थे। इसकी रिपोर्ट रतनपुर पुलिस ने दर्ज की थी। अब डाक्टरी मुलाहिजा में चोट गंभीर पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए अरविंद जयसवाल, रविंद्र जयसवाल, दीपक जयसवाल और अमित जयसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।



