
आलोक मित्तल

पत्नियों की प्रताड़ना के किस्से तो खूब कैसे चुने जाते हैं, लेकिन पत्नियों द्वारा पति किस तरह से प्रताड़ित होते हैं ऐसे मामले अक्सर घर की गंदगी को कालीन के नीचे ढकने वाले अंदाज से छुपा दिया जाता हैं। लेकिन गाहे-बगाहे अब इस तरह के मामले सामने आने लगे हैं ।अपनी पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने आत्मदाह का फैसला लिया । जबड़ापारा निवासी अमितेश मिश्रा आत्मदाह के लिए पेट्रोल लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गया, जहां उसके इरादे को भापकर पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनी और उसे समझाइश देकर उसे खुदकुशी करने से रोका। रुंआसा अमितेश मिश्रा ने बताया कि उसकी शादी इसी साल मई के महीने में पल्लवी नामक युवती से हुई थी । शादी के बाद उसकी दबंग पत्नी उससे घर का कामकाज कराती थी । शादी के 1 महीने बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर किसी और के साथ भाग गई ।
उसने दावा किया कि उसकी पत्नी रायपुर में रहती है और उसने दूसरी शादी कर ली है, लेकिन इधर उसके ससुराल वाले उसे तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं । उसके पास अब आत्मदाह के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। युवक का दावा है कि उसे झूठे मामले में फंसाने के नाम पर पत्नी और ससुराल पक्ष ब्लैकमेल कर रहे हैं । उसने यह भी आरोप लगाया कि वह पुलिस से भी कई बार गुहार लगा चुका है। सरकंडा थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है, लेकिन पुलिस भी उसकी कोई मदद नहीं कर रही। लिहाजा पुलिस का ध्यान आकर्षित करने के लिए उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने उसे समझाइश देकर काउंसलिंग के लिए भेजा है।
