
आलोक

महामाया चौक में लगे इंडिकेशन बोर्ड के पिलर टूट जाने से बिजली के खंभे से टकराकर रुक गया है। काफी दिन बीत जाने के बाद भी अब तक इसमे कोई सुधार नही हुआ है। जबकि इसकी शिकायत कई बार निगम से की जा चुकी है। इस दिशा में ध्यान नही देने की वजह से शनिवार को भाजयुमो उत्तर मंडल के कार्यकर्ताओं ने महामाया चौक पर समस्या स्थल के सामने ही धरना दे दिया। कार्यकर्ताओ का कहना था कि लगातार शिकायत के बाद भी नगर निगम इस और ध्यान नही दे रहा। जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ऐसे में अगर निगम प्रशासन के द्वारा जल्द ठीक नही कराया गया तो आगे उग्र आंदोलन के माध्यम से समस्या को ठीक कराया जाएगा
