
आलोक मित्तल

पेशे से ऑटोमोबाइल इंजीनियर और आलीशान जिंदगी बिताने वाले दो सगे भाइयों ने अपने मोबाइल के व्हाट्सएप डीपी में चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी का फोटो लगाया हुआ था, जिन्होंने अंबिकापुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को मैसेज कर अमेज़न का गिफ्ट कार्ड मांगा शक के आधार पर पुलिस में शिकायत की गई । जानकारी मिली कि अनजान मोबाइल से अंबिकापुर डीजे राकेश बिहारी घोरे के मोबाइल पर मैसेज किया गया था उन्हें अमेजॉन गिफ्ट कार्ड बनाकर भेजने के लिए कहा गया था । जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों का लोकेशन मिजोरम के आइजोल में है, जिसके बाद एक टीम आइजोल पहुंची। भाषा की दिक्कत होने पर स्थानीय लोगों की मदद ली गई और मुश्किल से पुलिस लाल हमिंग सांग और उसके भाई जोथान मोविया को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई, जिन्हें ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाया जा रहा है। पता चला कि इनका खुद का ऑटोमोबाइल का व्यापार है। एक आरोपी की पत्नी नर्स है। आइजोल में इनका आलीशान मकान है। पुलिस को शक है कि यह छत्तीसगढ़ के साथ ही दूसरे राज्यों के अधिकारियों की तस्वीरें और प्रोफाइल लगा कर भी ठगी कर रहे थे। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
