
शशि मिश्रा

बिलासपुर। आरक्षक की नौकरी लगाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर 25 बेरोजगारों से करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने बाराद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि वर्ष 2025 में नंदकुमार शांडिल्य सहित 25 बेरोजगारों ने सिविल लाइन में शिकायत की थी। बाराद्वार आमापाली निवासी ईश्वर चौहान पिता स्व. निरल सिंह चौहान एवं सहयोगियों ने आरक्षक की नौकी लगाने का झांसा देकर उनसे 5 लाख 50 हजार रुपए लेकर फर्जी नियुक्त पत्र थमा दिया गया था। इसी तरह से अन्य बेरोजगारों से भी 5 से 7 लाख रुपए लेकर करोड़ों रुपए की ठगी कर लिया गया था। घटना के बाद आरोपी ईश्वर चौहान फरार चल रहा था। 20 जनवरी 2026 को एसआई विष्णु यादव, एएसआई चंद्रकांत डहिरया ने बाराद्वार आमापाली स्थित मकान में दबिश देकर आरोपी ईश्वर चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले आरोपी कपिलेश्वर गोस्वामी, गुरूशंकर गोस्वामी, राजेन्द्र पलागें, पुरुषोत्म तिवारी, संजय दास मानिकपुरी को गिरफ्तार किया गया था।
