भारतीय जीवन बीमा निगम के 67वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मंडल कार्यालय बिलासपुर परिसर में बीमा सप्ताह का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम झंडावंदन श्री संजीव कुमार मालवी, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा किया गया तत्पश्चात निगम गीत एवं निगम के प्रति सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा निष्ठा की शपथ ली गई। दीप प्रज्ज्वलन के साथ बीमा सप्ताह का शुभारंभ किया गया ।
सभा के मुख्य अतिथि श्री संजय दुबे, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं अध्यक्ष सी.एम.डी. कॉलेज प्रशासकीय समिति थे । विशिष्ट अतिथि द्वय श्री अमिताभ बाजपेई, डी.जी.एम, क्षेत्रीय कार्यालय आईडीबीआई बैंक एवं श्री मुकेश रंजन प्रसाद, विपणन प्रबंधक, भा.जी.बी.नि., मंडल कार्यालय बिलासपुर थे ।
अपने स्वागत भाषण में भा.जी.बी.नि. के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री संजीव कुमार मालवी जी ने सभी को निगम की 67वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए निगम की अब तक की यात्रा एवं आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी एवं शेयर बाजार में निगम के सूचीबद्ध होने के बाद आसन्न चुनौतियों से मुकाबला करने हेतु एक टीम की भांति कार्य करने का आव्हान किया । इसके पश्चात श्री मुकेश रंजन प्रसाद, विपणन प्रबंधक, भा.जी.बी.नि. ने अपने उदबोधन में निगम के व्यवसाय की वर्तमान स्थिति की विस्तार पूर्वक समीक्षा की, साथ ही बीमा दिवस की आयोजन के महत्व पर भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला ।
सभा के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी श्री संजय दुबे द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के 67वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी, साथ ही निगम द्वारा प्रदान की जा रही उत्कृष्ट सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा जनता का धन, जनता के लिए उपलब्ध करवाकर आधारभूत संरचना का विकास करवाने को उन्होंने एलआईसी की विशिष्टता बतलाया। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए उन्होंने निगम के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संजय दुबे जी का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।
विशिष्ट अतिथि श्री अमिताभ बाजपेई, डीजीएम,आईडीबीआई बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय ने अपने उदबोधन में निगम की 67 वीं वर्षगाँठ की बधाई देते हुए निगम एवं आईडीबीआई बैंक के गठबंधन के पश्चात आईडीबीआई बैंक के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए निगम को धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम के दौरान श्री अनुराग दुबे प्रबंधक (सी.आर.एम.) द्वारा बीमा सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई । यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मंडल प्रबंधक श्री जी.पी.बारा ने भी इस अवसर पर निगम की 67वीं वर्षगांठ पर अपनी शुभकामनाएं दी।
आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री सुनील शर्मा, प्रबंधक (संपदा) द्वारा किया गया । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश शर्मा द्वारा शानदार ढंग से किया गया।