बिलासपुर संभाग के 190 मामलों में जप्त मादक पदार्थों को कोरबा में किया गया नष्ट

आलोक मित्तल

बिलासपुर संभाग के अलग-अलग थाना क्षेत्र में जप्त किए गए नशीले पदार्थों को नियमानुसार नष्ट किया गया। इसके लिए रेंज स्तर पर चार सदस्यीय हाई पावर ड्रग डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया था । इनके द्वारा रेंज के 190 प्रकरणों में जप्त 4.11 टन गांजा, 131 नग पौधा, 14,554 नग टेबलेट, 3600 नग कफ सिरप, 2 ग्राम ब्राउन शुगर और 347 नग इंजेक्शन नष्ट किया गया ।
संभाग के कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़ और मुंगेली के 190 मामलो में जप्त मादक पदार्थों का कोरबा के बालकों पावर प्लांट में आईजी रतनलाल डांगी, डीआईजी व एसएसपी बिलासपुर पारुल माथुर, कोरबा एसपी संतोष सिंह और एएसपी अभिषेक वर्मा, दीपमाला कश्यप की मौजूदगी में नष्टीकरण किया गया।

More From Author

एक बार फिर हड़ताल पर शासकीय कर्मचारी , लेकिन इस बार आपस में ही दिख रहा फूट

पत्नी की जुदाई या कि बेवफाई बनी मौत की वजह, पति ने छोड़ा सुसाइड नोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *