

आलोक मित्तल

बिलासपुर संभाग के अलग-अलग थाना क्षेत्र में जप्त किए गए नशीले पदार्थों को नियमानुसार नष्ट किया गया। इसके लिए रेंज स्तर पर चार सदस्यीय हाई पावर ड्रग डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया था । इनके द्वारा रेंज के 190 प्रकरणों में जप्त 4.11 टन गांजा, 131 नग पौधा, 14,554 नग टेबलेट, 3600 नग कफ सिरप, 2 ग्राम ब्राउन शुगर और 347 नग इंजेक्शन नष्ट किया गया ।
संभाग के कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़ और मुंगेली के 190 मामलो में जप्त मादक पदार्थों का कोरबा के बालकों पावर प्लांट में आईजी रतनलाल डांगी, डीआईजी व एसएसपी बिलासपुर पारुल माथुर, कोरबा एसपी संतोष सिंह और एएसपी अभिषेक वर्मा, दीपमाला कश्यप की मौजूदगी में नष्टीकरण किया गया।