

मां भारती राष्ट्र जागरण मंच द्वारा हर वर्ष भांति इस वर्ष भी भारत माता की आरती का आयोजन पंडित देवकीनंदन दीक्षित चौक पर किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ श्री ओम मखीजा जी डॉ श्रीमती रश्मि बुधिया जी डॉ रजनीश पांडे जी डॉ श्री मनीष बुधिया जी एवं फौजी श्री सुदर्शन यादव जी की उपस्थिति रही ।

श्री ओम मखीजा जी रश्मि बुधिया एवं मनीष बुधिया सुदर्शन यादव एवं रजनीश पाण्डेय जी सभी ने मंच से अपने उद्बोधन पर स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी शुभकामनाएं दी ।
बिलासपुर से गौरव तनिष्क वर्मा द्वारा देशभक्ति गीत गाया गया यह बालक मात्र 8 वर्ष का है देशभक्ति गीतों से अपनी मधुर आवाज से इन्होंने समा बांधा हजारों लोग इन्हें सुनने के लिए रुके ।।

इसके उपरांत वैदिक मंत्रों द्वारा भारत माता की आरती की गई ।
साथ ही छत्तीसगढ़ी लोकगीत एवं राष्ट्रीय गीत गायन हुआ साथ में प्रसाद वितरण भी किया गया वितरण भी किया गया ।
कार्यक्रम के व्यवस्थापक पंडित विपुल शर्मा ने बताया कि भारत माता की आरती 7 वर्षो से बिलासपुर पर की जा रही है ।
इस आरती पर राष्ट्र नायकों को सामने लाना उनका परिचय करना और राष्ट्र के प्रति भावना जागृत करने के उद्देश्य से हमारा मंच निरंतर कार्य करता है ।।
इस अवसर पर महा आरती में योगेश शुक्ला, गोपाल कृष्ण ,शत्रुघन यादव ,रवि ताम्रकार ,संदीप शर्मा आशीष यादव सीताराम सोनवानी ,संजय वर्मा ,ठाकुर राम सिंह, पुष्प दंत शर्मा, उमेश भाई प्रदीप शर्मा ,कोमल सिंह , आयुष अग्रवाल,अजय यादव, चेतन साहू, पंकज गुप्ता ,आदर्श शर्मा, यश अग्रवाल, विक्की शर्मा ,संजय साहु सुनीता साहू, रेखा शर्मा,साकेत अग्रवाल, देवेश मिश्रा, मनीष शर्मा, दिनेश कुमार दीक्षित आदि सभी मंच के कार्यक्रम में सहयोगी रहे ।।
