ब्रेकिंग न्यूज़: बिल्हा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर, 16 मई 2025 — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत बिल्हा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब परिवहन कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 15 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी बिल्हा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दगौरी अंडर ब्रिज पुलिया के पास घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान विक्की वर्मा (26 वर्ष) और राहुल वर्मा (21 वर्ष), निवासी बरतोरी थाना बिल्हा, जिला बिलासपुर के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान उनके पास मौजूद हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (CG22Y 0960) में सीमेंट की बोरी में छिपाकर रखी गई 60 पाव देशी शराब (मात्रा 10.800 लीटर, कीमत ₹4800) बरामद की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू, प्रधान आरक्षक शत्रुहन कौशिक और आरक्षक संतोष मरकाम की विशेष भूमिका रही।
बिल्हा पुलिस द्वारा अवैध शराब और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!