

आशिक खान

सूरजपुर जिले के आदर्श ग्राम पंचायत परसु रामपुर हाई स्कूल परिषर मे आज गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया।
विदित हो की प्रति वर्ष की भाँती इस वर्ष भी परशुरामपुर के हाई स्कूल मे मे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप मे सरपंच लाल कैश्वर सिंह सरुता ने विधि विधान पूर्वक झंडा फहराया,
ध्वजा रोहण से पूर्व हाई स्कूल मिडिल स्कूल एवं प्रायमरी स्कूल के छात्रों ने प्रभात फेरी करते हुए गांधी चौक मे एकत्र होकर ध्वजा रोहण किया, वहीं रास्टगान के बाद पुनः प्रभात फेरी करते छात्र हाई स्कूल पहुँचे जहाँ पर सरपंच लाल कैश्वर सिंह सरपंच ने शिक्षा के बिषय मे छात्रों औऱ शिक्षकों को अपनी महत्त्वपूर्ण बाते कही, उन्होंने कहा शिक्षा से ही आप अपने मुकाम हासिल कर सकते हैं, जो भी सपना आप देख रहे होंगे अवश्य पूरा होगा लेकिन ईमानदारी से पढ़ाई करें, जिससे नौकरी न मिले पर शिक्षा से आप औऱ भी कोई काम आसानी से कर पाए आपके सोचने समझे की शक्ति अच्छा होना चाहिए, कहा की यहां पर पदस्थ प्राचार्य औऱ उनके स्टाप सभी समर्पित रूप से बच्चों को ज्ञान प्रदान कर रहे है जिससे यहां का रिजल्ट सराहनीय रहा है,जिससे यहां पर प्रथम औऱ द्वितीय स्थान वाले छात्रों को सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

वहीं प्रचार्य ने भी शिक्षा को बेहतर औऱ शानदार तरीके से पढ़ने बच्चों को प्रोत्साहित किया है,औऱ कहा शिक्षा शेरनी का दूध जैसा है पीओ तो ताकत इतना मिलेगा की आप अंदाजा नहीं लगा सकते,
वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने अपने तरीके से भाषण, प्रतियोगिता, सांसस्कृतिक कार्यकर्म के आलावा नाट्य कलाओ की प्रस्तुति दिया गया,
लगातार चार घंटे के कार्यकर्म मे चालिस से जादा की टीमों द्वारा अपनी कला की प्रस्तुति दिया गया जिसमे देश भक्ति का जूनून देखा गया।

इस अवसर पर बल्लीराम पटेल, चमरू राम,, आशिक खान, घनश्याम सिंह, जुगेशवर, शान मोहम्मद,, मुस्ताक, नितेश केवन्ट स्कूल की शिक्षक शिक्षिका,गांव के वरिष्ठ ग्रामीण महिला एवं पुरुष अभिभावक मितानिन, आंगनवाड़ी सहित विभिन्न शालाओ के छात्र छात्राये उपस्थित रही,,
आज शा उ माँ, विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रा कु स्वाती राजवाड़े पिता भीष्म राजवाड़े की पुत्री को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सरपंच ने मंच पर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया, जिससे छात्रा एवं उनके परिजनों मे खासा उत्साह देखा गया, गौरतलब है की भारत सकाउट गार्ड्स रास्ट्रीय युवा परिषर हरियाणा मे स्कूल शिक्षा विभाग छ ग शासन के वित्तीय अनुदान द्वारा आयोजित पर्वता रोहण आपदा प्रबंधन व्यक्ति विकास परीक्षण एवं साहसिक गतिविधियों मे सफलता पूर्वक भाग लिया था जिसे आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरपंच लालकेश्वर सिंह एवं स्कूल परिवार की उपस्तिथि मे प्रस्त्री पत्र दे कर सम्मानित किया गया यह पल गौर्वान्वित पल था जिसे देखने हजारों ग्रामीण शाक्षी बने ।




