
आकाश दत्त मिश्रा

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक पति ने कथित तौर पर पत्नी प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली। उसने अपने पीछे एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपनी पत्नी, साला और साली को मौत का जिम्मेदार बताया है। मूलतः मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के गोरखपुर का रहने वाले 36 वर्षीय रिबेल सलूजा की शादी गौरेला के अंधियारखो की रहने वाली 34 वर्षीय रानी सलूजा से हुई थी। दोनों को दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि रिबेल बेरोजगार था और इसी वजह से पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ करता था, लेकिन रिबेल की बहन का दावा है कि रानी सलूजा की किसी और से अवैध संबंध थे जिस वजह से पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था।

खैर झगड़े के बाद रानी सलूजा अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी, जहां वह एक कपड़ा दुकान में नौकरी करते हुए किराए के मकान में रह रही थी। इधर पत्नी के वियोग में पति रिबेल काफी परेशान था। उसने अपनी बहन को फोन कर बताया था कि पत्नी और बच्चों के बिना उसका जीना मुमकिन नहीं। वही उसने यह भी कहा था कि रानी ने बहुत सारा कर्जा ले रखा है और कर्जदार उसे परेशान कर रहे हैं।
जिस वक्त रानी सलूजा अपने काम पर गई हुई थी उसी वक्त उसका पति उसके किराए के मकान में पहुंचा और वहां फांसी लगा ली। जब पत्नी वापस लौटी तो उसे फंदे पर लटका हुआ पति मिला। इधर रिबेल की बहन का दावा है कि उसकी भाभी और उसके परिजनों ने मिलकर उसके भाई की हत्या कर दी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
