जन्माष्टमी पर मुंगेली में भी धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

आकाश मिश्रा

मुंगेली/- श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नवागढ़ राज यादव समाज मुंगेली के तत्वाधान में पुराना बस स्टैंड मुंगेली से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर रावत नर्तक दल, हरि कीर्तन टोलियां, सुसज्जित रथ में श्री राधा कृष्ण की जीवंत झांकी तथा धुमाल बैंड पार्टी सहित यादवी परंपरा व संस्कृति की परिचायक बांस, बांसुरी तथा नगदेवन की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही।


विशाल भव्य शोभायात्रा पुराना बस स्टैंड मुंगेली से प्रारंभ होकर दाऊपारा, बड़ा बाजार, चूड़ी लाइन, गोल बाजार, बालाजी चौक, पड़ाव चौक, नया बस स्टैंड, सिंधी कॉलोनी चौक से होते हुए शंकर मंदिर प्रांगण पहुंची। जहां पर मंचीय कार्यक्रम के साथ समारोह का समापन किया गया।
शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न जगहों पर सभी समाज की ओर से शोभायात्रा का आतिशी स्वागत किया गया। इस बीच विभिन्न स्थानों पर यादवी शौर्य दल के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिसमें बड़ा बाजार स्थित श्रीराम सीरिया यादव, रोहित यादव, सिद्धार्थ यादव के अखाड़ा दल का प्रदर्शन जनमानस के बीच चर्चा का विषय रहा।
कार्यक्रम में सम्मिलित हरि कीर्तन मंडली के लिए पुरस्कार योजना रखी गई थी। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त हरि कीर्तन मंडली को ₹7001 नगद हरी गुड्डू यादव के सौजन्य से, द्वितीय पुरस्कार ₹6001 नगद दीपक गुप्ता महामंत्री कांग्रेस कमेटी मुंगेली के सौजन्य से एवं तृतीय पुरस्कार ₹5001 नगद राजकुमार वाधवा अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स मुंगेली की ओर से प्रदान किया गया।


उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर अध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर सोमनाथ यादव पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन के साथ ही आमंत्रित अतिथिगण में राकेश पात्रे छाया विधायक मुंगेली, संजीत बनर्जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली, शैलेश पाठक जिला अध्यक्ष भाजपा मुंगेली, श्रीमती शीलू साहू सदस्य जिला पंचायत मुंगेली, अनिल सोनी अध्यक्ष प्रेस क्लब मुंगेली, रोहित शुक्ला सभापति नगर पालिका परिषद मुंगेली, राजकुमार वाधवा अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स मुंगेली, प्रेम आर्य पूर्व अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स मुंगेली, नितेश भारद्वाज मंडल महामंत्री भाजपा मुंगेली, स्वतंत्र मिश्रा शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मुंगेली, प्रभु मल्लाह सदस्य मछुआरा बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, दीपक गुप्ता महामंत्री कांग्रेस कमेटी मुंगेली, अरविंद वैष्णव पार्षद नगर पालिका परिषद मुंगेली, श्रीमती उर्मिला रमेश यादव पूर्व सदस्य जिला पंचायत मुंगेली, श्रीमति अंजलि यादव पार्षद नगर पालिका परिषद मुंगेली, अभिषेक सोनी समाज सेवी सुरेश ज्वेलर्स मुंगेली, अनिल यादव महामंत्री कांग्रेस कमेटी बिलासपुर, अमित यादव कांग्रेस कमेटी बिलासपुर, नंद यादव बिलासपुर सहित अनेक गणमान्य नागरिक व यादव समाज के देवान गौटिया पंच कुरहा इत्यादि उपस्थित रहे।
शंकर मंदिर मल्हापारा मुंगेली स्थित प्रांगण में समापन अवसर पर अपने वक्तव्य में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर सोमनाथ यादव ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए समाज के विकास पर जोर देते हुए शिक्षा पर बल दिया। इस अवसर पर अध्यक्षीय भाषण में समाज की ओर से वक्तव्य में सामुदायिक भवन पुराना बस स्टैंड मुंगेली समाज को उपलब्ध नहीं कराए जाने पर तीव्र रोष प्रकट करते हुए कहा गया कि विगत 24 वर्ष में ऐसा पहली बार हुआ है जब यादव समाज को सामुदायिक भवन प्राप्त नहीं हो सका, जबकि भवन खाली था। इससे समाज में अत्यंत रोष व्याप्त है।
इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के संयोजक श्री राम सरिया यादव, अध्यक्ष हरि गुड्डू यादव, युवा अध्यक्ष सुरेंद्र लल्ला यादव, सचिव संतोष कुमार यादव, कोषाध्यक्ष भरत यादव, जिला प्रमुख राजनीतिक प्रभारी रमेश यादव रामशरण यादव विनोद यादव, शहर अध्यक्ष जलेश्वर उर्फ बिल्लू यादव, उपाध्यक्ष लालजी यादव महेश यादव अशोक यादव, सह सचिव नीरज यादव एवं युवा प्रकोष्ठ समीर यादव सिद्धार्थ यादव मुनेश यादव सहित बड़ी संख्या में यादव बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव संतोष कुमार यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!