भारतीय जनता पार्टी 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने करेगी कूच, मगर पुलिस ने पहले ही नहीं दी परमिशन, इसी मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेताओ ने प्रदेश सरकार पर किए हमले तेज

आलोक मित्तल

जन घोषणा पत्र के वायदे पूरे नहीं करने, बेरोजगारों के साथ छल करने, प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ने जैसे मुद्दों के साथ भारतीय जनता पार्टी 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। इसकी जानकारी देने के लिए रविवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया , जहां पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधायक धर्म लाल कौशिक, मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत और भाजयुमो अध्यक्ष निखिल केसरवानी मौजूद रहे। धरमलाल कौशिक ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की नाकामी नहीं बल्कि कांग्रेस के लोकलुभावन वायदों के झांसे में आकर लोगों ने उन्हें सत्ता सौंपी थी, लेकिन घोषणा पत्र के अधिकांश वायदे पूरे नहीं किए गए, जिससे प्रदेश की जनता में निराशा है।


प्रदेश में सभी वर्गों को छला गया है। युवाओं को रोजगार देने और बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई थी लेकिन सत्ता मिलने के बाद यह जुमलेबाजी साबित हुई। वहीं महिलाओं ने पूर्ण शराबबंदी के नाम पर कांग्रेस को वोट दिया था, आज वही कांग्रेस शराब बेचने की हिमायती बन रही है। प्रदेश में 10 लाख पंजीकृत बेरोजगार थे जिनकी संख्या आज बढ़कर 18 लाख हो चुकी है। राज्य सरकार ने 14,500 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था लेकिन आज तक इन शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है।चुनाव के दौरान सरकार ने 5 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही थी, इस वायदे को पूरा करने की जगह छत्तीसगढ़ सरकार झूठे विज्ञापन देकर लोगों को भरमा रही है। छत्तीसगढ़ में 0.6% बेरोजगारी दर प्रोपेगेंडा के अलावा कुछ नहीं है। सच्चाई यह है कि बेरोजगारी के कारण युवा आत्महत्या कर रहे हैं। शांत प्रदेश छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है। अब तो अपराध में छत्तीसगढ़, बिहार को भी पीछे छोड़ता जा रहा है। नशे और अपराध के घालमेल से कम उम्र के किशोर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं ।चाकूबाजी, हत्या, बलात्कार, लूटपाट की घटनाएं आम हो चुकी है। छत्तीसगढ़ गांजे का हब बन चुका है। चाकूबाजी की घटना राजधानी रायपुर से होकर बिलासपुर तक फैल चुकी है, जिसके चलते आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।


शनिवार को बिलासपुर में चाकू लहराते युवक का वीडियो वायरल होने की घटना का भी उन्होंने जिक्र किया। पत्रकारों के सवाल के जवाब में धरमलाल कौशिक ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल के नाम पर खूब वाहवाही लूटी जा रही है लेकिन सच यह है राज्य सरकार के पास इसके लिए फंड नहीं है। इसके लिए फंड की व्यवस्था स्वयं करनी होगी ।धरमलाल कौशिक ने बताया कि साल 2019 में सरकार द्वारा विज्ञापन जारी कर 14,580 शिक्षकों की भर्ती की बात कही गई थी जो तक पूरी नहीं हुई है। बेरोजगारी का आलम यह है कि पिछले दिनों 90 चपरासी के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे जिसमें दो लाख आवेदन आ गए थे। इससे बेरोजगारी की भयावह स्थिति को समझा जा सकता है। जबकि सरकार झूठे आंकड़े पेश कर जनता को भरमा रही है।
इन्हीं मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी 24 अगस्त को रायपुर में मुख्यमंत्री का निवास घेरने की योजना बना रही है। हालांकि पुलिस ने पहले ही इसके लिए इजाजत देने से साफ मना कर दिया है। जाहिर है ऐसे में भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच संघर्ष होना तय है। असल में भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में है। तमाम कोशिशें सत्ता में वापसी के लिए की जा रही है। इसीलिए अब 3 साल से शांत बैठे नेता अचानक सक्रिय होते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!