स्वास्थ्य संयोजको के हड़ताल से वापसी के साथ-साथ कोविड वैकसीनेशन में वेतहशा उछाल आया हैं।

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजुर।
स्वास्थ्य संयोजको के हड़ताल से वापसी के पश्चात स्वास्थ्य सुविधाएं जमिनी स्तर तक आम जनताओं को शासकीय स्वास्थ्य योजनाओं की एवं स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो रहा है।स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छःग की ब्लॉक अध्यक्ष बी.एल.कुलदीप ने कहां है की स्वास्थ्य संयोजको के हड़ताल जाने से कोरोना वैकसीनेशन एकदम थम सा गया था ।संयोजको की वापसी के साथ-साथ कोविड वैकसीनेशन में वेतहशा उछाल आया है।जिन बच्चों की जन्म वर्ष 2010 की है।उस उम्र के स्कूली बच्चों का वैकसीनेशन एवं अन्य स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम जोरों पर चल रहा है।पूर्व माध्यमिक शालाओं की बच्चों को कोविड वैकसीन लगाने से पहले बहुत सारी सावधानीओं के साथ-साथ अभिवावक ,जनप्रतिनिधियों, ग्राम की मुखिया, आंगनबाड़ी ,मितनिन आदि के उपस्थिति तथा आपसी सहमति विस्तार पूर्वक वैकसीनेशन के विषय पर वर्तालाप इत्यादि की जद्दोजहद के पश्चात स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा स्कूली बच्चों को corbevex वैकसीनेशन सफल करने की कार्यक्रम तिब्र गति से ततपरता के साथ हम स्वास्थ्य संयोजक अथक मेहनत कर रहे है। बच्चे की एवं अभिभावकों की शिक्षकों की,जनप्रतिनिधियों आदि की सहयोग एवं सहमति से ही बच्चों को corbevex वैकसीन की पहली खुराक बहुतही सावधानी पूर्वक लागाये जा रहे है।कीसि प्रकार की गलतफहमी ना रह जाये और वेवजह की परेशानीओं को दुर करने की प्रयस कर रहे है।पूर्व माध्यमिक स्कूलों की बच्चों का वैकसीनेशन कार्यक्रम आयोजित हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!