
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर,,,
नक्सल ईलाकों में बच्चों को पढ़ाई में रूचि लाने के लिए अति संवेदनशील ईलाका कोयलीबेड़ा के थाना में क्षेत्र के बच्चों के लिए निःशुल्क पुस्तकालय खोला गया , इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोग आने वाली पुस्तकें मिलेंगी वहीं समय समय पर बेहतर भविष्य बनाने के लिए मार्गदर्शन भी मिलेगा । पुलिस सुरक्षा के साथ साथ अब बच्चों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर उनको पढ़ाई के लिए प्रेरित करने का भी काम करना प्रारंभ किया है । कांकेर जिला का कोयलीबेड़ा दूसरा थाना है , जहाँ पर पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया है । इसके पहले नक्सल ईलाके के थाना ताड़ोकी में पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया था । पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के आतिथ्य में पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया , परंतु कार्यक्रम में ग्राम कोयलीबेड़ा की सरपंच रेमोतिन उपस्थित थी ।

पुलिस अधीक्षक ने सरपंच से फीता कटवाकर पुस्तकालय का शुभारंभ करवाया। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने कहा कि हम
नवा अंजोर योजना के तहत जिले के कोयलीबेड़ा जो एक अंदरूनी क्षेत्र है , जहां पर काफी सारे पढ़ने वाले बच्चे है , जो स्कूल की पढ़ाई व कालेज की पढ़ाई करके आगे अपने भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी नहीं रहती है , जिसके चलते वह आगे की संभावनाओं का लाभ नहीं उठा पाते है । पुलिस ने इसीलिए कोयलीबेड़ा में बच्चो के लिए पुस्तकालय खोला है , जहाँ पर बच्चे बाकी समय में पढ़ाई कर सके , जिसके लिए पुस्तकालय में छोटे से लेकर बड़े बच्चो तक के लिए सभी प्रकार के किताबे उपलब्ध रहेंगी । इसके अलावा सभी प्रकार की प्रतियोगिता परिक्षाओं की भी किताबे है , जिसका बच्चे यहां पर आकर किताबों का लाभ लेकर पढ़ाई कर सकेगें । इस दौरान समय – समय पर बच्चों को कैरियर बनाने के लिए मार्गदर्शन भी विशेषज्ञों के द्वारा दिया जाएगा । कोयलीबेड़ा में बीएसएफ की कंपनी है , वहां के अधिकारी भी मार्गदर्शन करते रहेंगे । जनप्रतिनिधियों की सहयाता से यह प्रयास कर रहे है कि इस पुस्तकालय में ज्यादा से ज्यदा किताबे उपलब्ध करा सके । यह जिले का दूसरा पुस्तकालय है और आने वाले समय में अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी पुस्तकालाय खोला जाएगा , जहाँ बच्चे पढ़कर आगे बढ़ सकेगें।

बच्चों ने जताई खुशी , एस्ट्रोनाट की किताब मांगी-
कार्यक्रम में पहुँचे बच्चों ने पुस्तकालय खुलने से खुशी जताई वही बच्चों ने अपनी रूचि के बारे में जानकारी देते हुए उससे संबंधित भी पुस्तकें उपलब्ध करवाने की माँग किया । एक बच्चे ने एस्ट्रोनॉट व एक छात्रा ने नृत्य से जुड़ी किताबों की माँग किया । पुलिस अधीक्षक ने छात्रों से कहा कि आप लोग एक समय निकालकर अभी जो पुस्तकें है . उनको पढ़ने के लिए आए । आप लोगों की रूचि के अनुसार किताबें उपलब्ध करवाई जाएंगी ।

कंप्यूटर व इंटरनेट की मिलेगी सुविधाएं ::-
पुलिस अधीक्षक शलम कुमार सिन्हा ने कहा कि कोयलीबेड़ा के छात्र पुस्तकालय में किताबों में पढ़ने में रूचि दिखाएंगे तो आने वाले समय में पुस्तकालय में अध्ययन करने के लिए कंप्यूटर व इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी जाएगी । छात्रों को पुस्तक पढ़ने के लिए नियमित अभ्यास करना होगा , तभी यह सुविधाएं मिल पायेगी।
