पखांजूर मामले पर विक्रम उसेंडी द्वारा दिये बयान पर अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने किया पलटवार ,कहा ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करना बंद करे भाजपा

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर,,,
बीजेपी 15 साल के राजनीति में लोगों को सिर्फ और सिर्फ झूठ लालच और बरगलाने का ही कार्य किया :अनूप नाग

हमने अपनी ओर से पीड़ीत परिवार को जितना हो सके मदद करने की कोशिश की ,दुख इस बात का जो चले गये वो वापस नहीं आ सकते : नाग
आज अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पखांजूर पीवी 110 मामले पर बीजेपी द्वारा कांग्रेस पार्टी पर लगा रहे आरोप पर अपना पक्ष रखते हुए मिडिया को बताया कि 15 साल की राजनीति में भाजपा ने झूठ बोलकर लोगों लालच देकर लोक लुभावाने वादा कर सत्ता में तो रहा लेकिन आम जनता के दर्द को समझ ना सका ,कांग्रेस पर आरोप लगाने वाले विक्रम उसेंडी स्वयं विधायक,सांसद और मंत्री रहकर क्षेत्र का प्रतिनिधत्व किया लेकिन कभी भी उस क्षेत्र का दौरा नहीं गया जहां पर ये हादसा हुआ है प्रधानमंत्री आवास योजन केंद्र की योजना है समय रहते अगर जनता के दर्द को समझा होता तो जरूर इस योजन के तहत आवास बन गया होता और आज ये दुखद हादसा ना हुआ होता । भाजपा और उसके नेता अपने नाकामी को छुपाने इस संवेदनशील मामले मे राजनीति करने में लगे हुए हैं ।
नाग ने आगे बताया कि जब मैं पिड़ित परिवार से मिलने गया तो क्षेत्र की जनता ने बताया की बीजेपी सरकार ने प्रधानमंत्री आवस योजना का लाभ ऐसे लोगों को दिया जिनका पहले से ही पक्का मकान था जो कि उनके अपने ही करीबी और चहेते लोग थे जबकि जो वास्तविक में जरूरतमंद थे उनको आज पर्यंत ये लाभ नहीं मिल पाया है ।

वहीं नाग ने विक्रम उसेंडी पर ये भी आरोप लगाया की उस दुखद हादसा का आरोप सीएम पर लगाने के बजाए वे स्वयं असंवेदनशीलता का परिचय दिया ,एक तरफ जैसे ही मुझे हादसे की खबर लगी उक्त घटनास्थल तक जल्द से जल्द पहुंचने उफनती नदी किनारे बोट लेकर वहां पहुंचने काफी जद्दोजहद किया गया जिसे क्षेत्र की पुरी जनता ने देखा है ,वहीं दूसरी तरफ इस हादसे की जानकारी होने के बावजूद भी विक्रम उसेंडी और उनके साथियों द्वारा पास ही के खैरकट्टा डेम की सैर करने और फोटो खिंचाने में मग्न थे लेकिन घटनास्थल पहुंचाना मुनासिब नही समझा और जहां तक मुझे जानकारी मिली है अब तक वे वहां पर नहीं पहुंचे है । इस बारे मै और ज्यादा कुछ नही कहना चाहता क्षेत्र की जनता सब देख रही हे और रही बात पिड़ित परिवार की मदद का तो मेरे द्वारा तत्काल ही प्रशासनिक स्तर पर बात कर 20 लाख की मुआवजा राशि पिड़ित परिवार को प्रदान कर दी गयी है । बस मुझे दुख इस बात का है जो चला गया वो कभी वापस लौट के नहीं आ सकता । उस परिवार के प्रति मेरा और हमारी भूपेश सरकार की गहरी संवेदना है ।चुंकि यह घटना मेरे विधानसभा क्षेत्र में घटा है और मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरा परिवार का हिस्सा है इस प्रकार का दुखद हादसा निश्चित ही मेरे लिए पिड़ादायी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!