

पिछले दिनों बिलासपुर के पॉश कॉलोनी अलका एवेन्यू में हुई लाखों की चोरी के मामले को सिविल लाइन पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के हाथ अंतरराज्यीय चोर गिरोह के पांच शातिर चोर लगे हैं , जिन्होंने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था। हाई सिक्योरिटी वाले अलका एवेन्यू के मकान नंबर सी 22 में शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय में पदस्थ स्पोर्ट्स ऑफिसर उदय सिंह पवार का परिवार रहता है। 29 जुलाई को शाम 5:00 बजे वे अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर रायपुर चले गए थे। 31 जुलाई को सुबह जब वे घर लौटे तो देखा कि बाउंड्री की गेट में लगा ताला बंद था लेकिन घर के मेन गेट का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर बेडरूम में सामान बिखरे पड़े थे। उनके पीछे कोई अलमारी को तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवर और नकद ₹50,000 चोरी कर ले गया था। चोरों ने अभिजीत वर्मा, आकाश सिंह एवं संजय त्रिपाठी के मकान में भी ताला तोड़कर चोरी की कोशिश की थी, लेकिन वहां कुछ ना होने पर वे कामयाब नहीं हुए थे।

जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में चार आरोपी नजर आए। सोशल मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में तस्वीर में दिख रहे चोरों की पहचान कराई गई तो पुलिस के हाथ कामयाबी लगी। मनेंद्रगढ़ जिले के आरक्षक प्रमोद यादव ने तस्वीर में दिख रहे चोर सोनू साहू, लकी शर्मा ,शिवम मानिकपुरी और अजय केवट को पहचान लिया। यह सभी चोर कोतमा के एक लॉज में छुपे हुए थे। सिविल लाइन पुलिस ने accu की मदद से कोतमा में घेराबंदी कर सोनू साहू, लकी शर्मा और अजय केवट को गिरफ्तार किया। इनके साथ ही दो अन्य व्यक्ति भी मिले जिन्हें भी हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ करने पर इन लोगों ने अलका एवेन्यू में चोरी की बात स्वीकार कर ली। पता चला कि सोनू साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर बिलासपुर में चोरी करने की योजना बनाई थी। सोनू की बिलासपुर में पेशी थी। 31 जुलाई को पेशी के बाद इन लोगो ने उसलापुर के अलका एवेन्यू में रेकी कर चोरी की योजना बनाई थी। मध्य रात्रि में 3 मकान का ताला तोड़कर इन लोगों ने चोरी का प्रयास किया ।
चोरी से प्राप्त आभूषणों को एक्सिस बैंक में गिरवी रखकर लोन ले लिया। इन लोगों ने अपने अन्य दो साथियों मनीष कोल और विनोद यादव के नाम पर एक्सिस बैंक से गोल्ड लोन लिया था, तथा रूपयो को आपस में बांट लिया था।
आरोपियों की निशान देही पर पुलिस ने एक्सिस बैंक से चोरी किए गए सोने के आभूषण बरामद कर लिया है। इन सभी आरोपियों से करीब 70 हजार रुपए नगद, एक एलइडी टीवी, दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है । पता चला है कि इस शातिर चोरों ने पहले भी मध्य प्रदेश के कटनी, शहडोल अमलाई आदि स्थानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

सोनू साहू के खिलाफ कोतमा, बिजुरी, मनेंद्रगढ़ और आरपीएफ में भी चोरी के 15 से अधिक मामले दर्ज है। इतना ही नहीं लक्की उर्फ सोनू शर्मा के खिलाफ भी 12 मामले दर्ज है । सोनू साहू और लक्की शर्मा ने बिलासपुर जिले में भी चोरी की वारदातों को पहले भी अंजाम दिया है। 2019 में भी इनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज था। बिलासपुर में 7 से अधिक चोरी इन लोगों ने की है।
पुलिस में इस गिरोह के पास से करीब 10 लाख के सोने के आभूषण, 1 किलो चांदी, नगद ₹70000, दो मोटरसाइकिल, एक एलईडी टीवी बरामद किया है।
गोल्ड लोन से प्राप्त ₹1 लाख 40000 सीज किया गया है ।बरामद सामग्री की कुल कीमत ₹14 लाख के आसपास है। इस मामले में कुछ कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें सोनू साहू, लक्की शर्मा, अजय मांझी, विनोद यादव और नीरज कोल शामिल है, यह सभी कोतमा और अनूपपुर के रहने वाले हैं।
