
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू -18.8.22

पाखंजुर
दो दिन के ईमानदारी फिर से बन गई बैमानी में शराब दुकान के संचालक मनोज बंसल का कथन निकला झुठ डीओ साहब के दुहाई देने वाले मैनेजर का खुली पोल पट्टी ।शासकीय शराब दुकान पखांजुर इन दिनों सुर्खियों में है,बता दे कि शासकीय शराब दुकान संचालक मनोज बंसल की मनमानी चरम सीमा पर चल रहा और,लगातार शराब प्रिमियो को शोषण किया जा रहा है,बोतल से प्रिंट को मिटाकर प्रत्येक बोतल में 20 से 30 रु अधिक लिया जा रहा है साथ ही हर पौवा या बोतल के बिल के ऊपर 10रु अधिक लिया जा रहा है शराब प्रेमियों से खासकर भोलेभाले आदिवासी भाइयो के साथ किया जाता है ।प्रिंट रेट मिटाकर ओवर प्रिंट किया जाता है वो भी ग्राहक को देखकर ज्यादा लूट रहा है आदिवासी ग्राहकों को
भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष असीम राय मंडल अध्यक्ष श्यामल मंडल मंडल महामंत्री राजेश नायर मंडल उपाध्यक्ष श्यामू तिवारी किशोर हालदार ने प्रेस नोट जारी कर कहा है की पखांजूर कि आबकारी वृत्त आबकारी उप निरीक्षक कार्यालय की स्थापना के 2 वर्ष बाद भी पखांजूर के बड़गांव कापसी पखांजूर बांदे एवं गोडाहुर क्षेत्र में क्षेत्र अंग्रेजी शराब अवैध रूप से दुगुने एवं तीनगूणे दर पर विक्रय किए जाने पर भी आबकारी विभाग मौन है आबकारी विभाग के मौन के कारण दुकान संचालक का मनमानी पखांजूर में चल रहा है कहि न कही विभाग इन सब बातों को जानकर न जानने के भाव दिखा रहा है और संगरक्षण भो दे रही है। निश्चित रूप से इस क्षेत्र में आबकारी विभाग एवं अंग्रेजी शराब दुकान के माफियाओं के द्वारा मिलीभगत कर शासन के नियमों को दरकिनार कर बृहद पैमाने पर अंग्रेजी शराब का विक्रय किया जा रहा है जिस पर कार्रवाई तो दूर शिकायत करने पर आबकारी विभाग इसे नजरअंदाज करते आ रहा है

पखांजूर स्थित आबकारी विभाग में हमेशा ताला लगे रहता है एवं आबकारी उपनिरीक्षक कभी भी यहां उपस्थित नहीं रहते हैं एवं उनकी इस कार्य के प्रति लापरवाही के कारण अंग्रेजी शराब दुकान द्वारा प्रिंट रेट से अधिक दर पर कई दिनों से अंग्रेजी शराब बिक्री की जा रही है जिसकी शिकायत लगातार हमें प्राप्त हो रही है हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं की अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री तत्काल बंद की जाए एवं अंग्रेजी शराब दुकानों में प्रिंट रेट पर अंग्रेजी शराब की बिक्री करवाई की जाए लगातार शिकायत मिल रही है की अंग्रेजी शराब दुकानों में मिलावटी दारू भी विक्रय की जा रही है जिस पर संज्ञान लिया जाना अति आवश्यक है यदि इस क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री तत्काल बंद नहीं की जाती है तो भारतीय जनता पार्टी द्वारा आंदोलन किया जाएगा एवं दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कलेक्टर कांकेर से अपील की जाएगी।
