पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर–
ठेल्काबोड़ कांकेर में हुई सर्व गाड़ा समाज की बैठक सर्वसम्मति से तिलक नाग बने कांकेर के जिला अध्यक्ष नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष तिलक नाग ने जानकारी देते हुए बताया की हमारा समाज कई घटकों में बटा हुआ था जिसके चलते एकता में साथ ही अन्य कार्य में भी बाधा पहुंचती थी जिसमे कोसारिया घटक,चौहान घटक,देवदास घटक और अंदकुरी घटकों में सामाजिक कार्य किया जाता था सभी घटकों के अलग अलग पदाधिकारी हुआ करते थे अतः अब सर्वसम्मति से सबका विकास एक साथ और एक रुपता कायम करने के लिए सर्व गाड़ा समाज का निर्माण किया गया है ताकि समाज में सैक्षिक और आर्थिक विकास पर जोर दिया जा सके इन्ही विषयों को लेकर
26 जून2022 दिन रविवार को सर्व गाडा समाज छः ग के प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी गठन के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष किसमत लाल नन्द (विधायक सरायपाली),सुंदरदास कुलदीप प्रदेश सरंक्षक छः ग सर्व गाडा समाज एवँ कार्यकारिणी के निर्देश परिपालन में सर्व गाडा जिलासमाज की कार्यकारिणी गठन हेतु सामाजिक भवन ठेलकाबोड कांकेर में गाडा समाज की बैठक सम्पन्न हुई*
बैठक में जिला कांकेर के सभी गांडा समाज के घटकों की उपस्थिति रही|
*प्रांतीय सर्व गाडा समाज के नव नियुक्त पदाधिकारी गणों – प्रदीप कुलदीप सयोंजक, रतन टांडिया प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व गाडा समाज के मार्गदर्शन उदबोधन में एकीकरण की महत्वपूर्ण लाभों के बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया
*ततपश्चात उपस्थित सामाजिक सदस्यों की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यकारिणी की गठन सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया,पदाधिकारी गणो के नाम को प्रस्ताव पंजी में नामजद किया गया,तिलक वन्दन स्वागत क्रम के पश्चात कार्यकारिणी द्वारा कार्य की रूपरेखा तैयार की गई|*
प्रति परिवार द्वारा सामाजिक अंशदान की प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया|
जिलासमाज के पदाधिकारियों को प्रान्तीय पदाधिकारियों द्वारा एक माह के भीतर विकासखण्ड स्तर एव परिक्षेत्र स्तर पर सर्व गाडा समाज के पदाधिकारियों की गठन का निर्देश दिये गए|

सभा मे प्रस्ताव पारित है कि एकीकरण की महत्ता एवँ इसके दूरगामी सुलभ परिणाम को जन जन तक पहुँचाना होगा|

सर्व गाडा समाज जिला कांकेर के सर्वसम्मति से चयनित पदाधिकारी गणों के नाम निम्नानुसार है
पद क्रम इसप्रकार है
सरंक्षक_बी आर मरकाम,तुलसी राम टांडिया रामनाथ कुलदीप

अध्यक्ष श्री तिलक नाग,निवासी डोमाहर्रा
उपाध्यक्ष-सन्तोष मंडावी,राजेश महानांदिया
रामसिंह काँगे
महासचिव-श्री संतोष कुम्भकार,श्री गोपी नाथ
मरकाम
सचिव-तरुण देवदास,मुकेश कुलदीप
कोषाध्यक्ष-श्री नम्मूराम शोरी
मीडिया प्रभारी–राजेंद्र कोर्राम,सत्यार्थ करायत
कार्यकारिणी सदस्य
श्री मनराखन कोर्राम,ओमप्रकाश मण्डावी,रूपेश सूर्यवंशी,किसन महा नंदिया,महंत टांडिया,प्रमोद कुलदीप,नरेंद्र कुलदीप,घनश्याम टांडिया
इत्यादि पदाधिकारी सर्व गाडा जिलासमाज कांकेर के लिए चुने गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!